February 20, 2025

सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती के अवसर पर उनकी 31 फुट की प्रतिमा का अनावरण किया

0
Patel Sbha (3)
Spread the love

Faridabad News, 31 Oct 2020 : फरीदाबाद पटेल सभा रजि0 की तरफ से सोहना रोड पटेल चौक स्थित पुलिस चौकी के पास अखंड भारत के निर्माता सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती के अवसर पर 31 फुट की प्रतिमा का अनावरण किया गया। जहां पर मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, पर्यावरण, वन एवं जलवायु भारत सरकार के निर्देशक राकेश कुमार, कृषि मंत्रालय भारत सरकार के उपायुक्त राम अधीन सिंह पटेल, नगर निगम मेयर सुमन बाला, जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष बीरेश सिंह, पूर्व विधायक नागेंद्र भड़ाना, वार्ड नंबर-3 से पार्षद जयवीर खटाना और पटेल सभा के पदाधिकारियों ने पटेल की विशाल मूर्ति का अनावरण एवं उद्घाटन किया।

आयोजित कार्यक्रम में पटेल सभा द्वारा अतिथियों का फूलों की माला एवं शॉल पहनाने के साथ पटेल की स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सभी ने राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ ली। उपस्थिति जन समूह को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि भारत की एकता के सूत्रधार कहे जाने वाले और भारत के लौह-पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के भारत के राजनीतिक इतिहास में योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए 562 छोटी-बड़ी रियासतों का भारत में विलय कराया। पटेल नवीन भारत के निर्माता थे। उन्होंने बताया कि वास्तव में वे आधुनिक भारत के शिल्पी थे। जिस अदम्य उत्साह असीम शक्ति से उन्होंने नवजात गणराज्य की प्रारंभिक कठिनाइयों का समाधान किया, उसके कारण विश्व के राजनीतिक मानचित्र में उन्होंने अमिट स्थान बना लिया। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि सरदार पटेल ने हमेशा से ही देश को जोडऩे का काम किया। हर व्यक्ति को सरदार पटेल के पदचिन्हों पर चलना चाहिए। पूर्व विधायक नागेंद्र भड़ाना ने कहा कि देश की आजादी के संघर्ष में सरदार पटेल उन्होंने जितना योगदान दिया, उससे ज्यादा योगदान उन्होंने स्वतंत्र भारत को एक करने में दिया। इसलिए उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता। वहीं, अलीगढ़ से आए कवि धर्मेंद्र अविचल एवं बल्लभगढ़ से कवि डॉ राजेश खुश्दिल ने पटेल की देश के प्रति एकता से संबंधित कविताओं से समा बांध दिया। इस अवसर पर पटेल सभा के अध्यक्ष विनोद कुमार, महासचिव एस.एन. सिंह, मनोज पटेल, उद्योगपति संजय कटियार, वार्ड नंबर-2 पार्षद जगत बूरा, वार्ड नंबर-9 पार्षद महेंद्र सरपंच, वार्ड नंबर-5 पार्षद ललिता यादव, वार्ड नंबर-40 पार्षद राकेश गुर्जर, वार्ड नंबर-39 पार्षद हरप्रसाद गौड़, वार्ड नंबर-24 पार्षद सोमलता भड़ाना, पटेल सभा से अशोक सिंह, सुनील कुमार सिंह, सुजीत सिंह पटेल, विनोद बिहारी सिंह, के.के. प्रसाद, बलराम सिंह, कमला सिंह, अशोक सिंह, सतेंद्र कटियार, आर.के. कटियार, कमलेश पटेल, मिलिंद कुमार व मालिक कुमार आदि उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *