Faridabad News, 29 Oct 2019 : विश्वकर्मा दिवस के मौके पर इडियन नेशनल लोकदल के जिला वरिष्ठ उपप्रधान सरदार जोधसिंह वालिया ने कर्मचारियों और स्टॉफ के साथ मिलकर अपने रेलवे रोड़,निशन हट स्थित संस्थान में मशीनों और औजारों की पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की। इस अवसर पर गुरूद्वारे से आए ग्रथियों ने पाठ किया और अरदास की कि वाहे गुरू सभी का जीवन सुखमय और खुशहाली से भरा रहे। इस शुभ मौके पर सरदार जोधसिंह वालिया ने कहा कि विश्वकर्मा पूजा करने वाले व्यक्ति के घर धन-धान्य तथा सुख-समृद्धि की कभी कोई कमी नही रहती है। विश्वकर्मा पूजा की महिमा से व्यक्ति के व्यापार में वृद्धि होती है तथा सभी मनोकामना पूरी हो जाती है। उन्होनें कहा कि भगवान विश्वकर्मा निर्माण एवं सृजन के देवता कहे जाते हैं। पूजा के उपरांत कर्मचारियों और स्टॉफ में प्रसाद वितरित किया गया।