महिला दिवस के अवसर पर ‘महिला समरसता से स्वावलंबन की ओर” कार्यक्रम का आयोजन

0
1687
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सामाजिक समरसता मंच एवम् स्वावलंबन ट्रस्ट की ओर से आयोजित कार्यक्रम ‘महिला समरसता से स्वावलंबन की ओर” का आयोजन आशीर्वाद पब्लिक स्कूल, सेक्टर 21डी पुलिस चौकी के पास किया गया जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रो के गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।मुख्य अतिथि श्री मति सुमन बालाजी (महापौर फरीदाबाद) मुख्यवक्ता श्री महेंद्र सिंह (प्रान्त संयोजक सामाजिक समरास्ता मंच), विशिष्ट अतिथि श्री गंगा शंकर मिश्र (प्रान्त सह सम्पर्क प्रमुख), श्री संजय अरोड़ा (जिला संघ चालक पश्चिम महानगर फरीदबाद), श्री मति अनिता शर्मा भाजपा जिला महिला अध्यक्षा, सुश्री कोमल भटनागर (वरिष्ठ समाज सेवी), श्री मति अंशु श्रीवास्तव निदेशक आशीर्वाद पब्लिक स्कूल, अभय सिन्हा की गरिमा मय उपस्थिति के साथ समाज के गणमान्य लोगों में श्री गजेंद्र लाला, श्री प्रवीण भाटी, श्री मति माया सिंह, दीक्षा शर्मा, सुदेश सालूजा, स्नेह सहगल, गुरमीत कौर, ममता श्रीवास्तव, सुधा श्रीवास्त, दीक्षा, ऋचाजी आदि की उपस्थिति रही।

सामाजिक समरसता मंच की ओर से संयोजक कर्नल समर सिंह, संपर्क प्रमुख लक्ष्मण सिंह, महिला प्रमुख मेघना श्रीवास्तव, विद्यार्थी प्रमुख राघवेन्द्र मिश्र, प्रवासी प्रमुख राधेश्याम, गीता बाला, कमल धमीजा, अतुल श्रीवास्तव आदि ने कार्य क्रम में अपनी भागीदारी से इसे सफल बनाया। मुख्य अतिथि एवम् विशिष्ट अथितियों ने महिला समरसता एवम् स्वावलंबन पर अपने विचार रखे। सामाजिक समरसता मंच की महिला प्रमुख एवम् स्वावलंबन ट्रस्ट की अध्यक्षा श्री मति मेघना श्रीवास्तव ने महिलाओं को समरस समाज बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here