कृष्णपाल गुर्जर के सै-28 स्थित कार्यालय पर कर्मियों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए कियां प्रदर्शन

0
1541
Spread the love
Spread the love
Faridabad News : प्रदेश सरकार के महिला एवं बाल विकास मन्त्रालय द्वारा की गई बैठक में आंगनबाड़ी वर्कर्स व हैल्पर्स के मानदेय बठाने तथा सरकारी कर्मचारी घोषित करने की मांग पर चर्चा न करने से नाराज आई सी डी एस कर्मियों ने कामकाज ठप करके केन्द्रीय राज्य मन्त्री कृष्णपाल गुजर के सैक्टर-28 निवासी पर जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। आंगनवाड़ी वर्कर्स एंव हैल्पर्स यूनियन की जिला प्रधान देवेन्दी शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित प्रदर्शन का संचालन सी आई टी यू के जिला प्रधान निरन्तर पराशर ने किया। प्रदर्शन में जिले मे कार्यरत 1200 कर्मियों ने भाग लिया। प्रदर्शन में सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान अशोक कुमार, सचिव युद्धवीर सिंह खत्री सहसचिव धर्मवीर वैष्णव ब्लाक प्रधान करतार ने आंगनवाड़ी कर्मियों की मांगों का समर्थन करते हुए आन्दोलन को पूरा समर्थन करने का ऐलान किया।
प्रदर्शनकारी महिला कर्मियों को सम्बोधित करते हुए आंगनवाड़ी कि जिला प्रधान देवेन्द्री शर्मा व जिला सचिव मालवती  ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कल 20 फरवरी को महिला एंव बाल विकास मंन्त्रायल की अहम बैठक में आंगनवाड़ी कर्मियों की बुनियादी मांगों पर चर्चा करने की बजाय कर्मियों मे भर्म की स्थिति पैदा करने की कोशिश की है उन्होंने बताया कि मन्त्री ने न्यूनतम वेतनमान18 हजार करने, वर्कर हैल्पर को तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी घोषित करने आंगनवाड़ी केन्द्रों का किराया शहर में5हजार तथा गांव में 3 हजार करने बेगार प्रथा पर रोक लगाने जैसी मांगों पर कोई चर्चा न करके महिलाओं के साथ विश्वासघात किया है उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार आंगनवाड़ी वर्कर्स व हैल्पर्स यूनियन से बातचीत न करके अपनी कमजोरी को छिपाना चाहती है। उन्होंने बताया कि कैश ट्रास्फर स्कीम तथा3से 6 वर्ष के लाभार्थियों को पोस्ट आफिस की तरफ से डिब्बा बन्द खाना देने की प्रस्तावित योजना पर भी मन्त्री ने चुप्पी साध ली हैं। उन्होंने बताया कि सभी मांगों के समाधान तक हड़ताल जारी रहेंगी। प्रर्दशन में  विधु प्रभा,सुरेन्द्र कुमारी, कमलेश, ममीता,गीता, शकुन्तला,अनीता, सीमा आदि ने अपने विचार रखे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here