इंडक्शन कार्यक्रम के दूसरे दिन विद्यार्थियों ने जाने ध्यान प्रबंधन के लाभ

0
1414
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 18 July 2019 : जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद द्वारा नये अंडरग्रेजुएट विद्यार्थियों के लिए आयोजित इंडक्शन कार्यक्रम के दूसरे दिन आर्ट आफ लिविंग, फरीदाबाद चैप्टर की कार्यकर्ता एवं लेखिका सुश्री मोहिनी ने ‘ध्यान के लाभ’ विषय पर विशेषज्ञ व्याख्यान दिया। कार्यक्रम का आयोजन विद्यार्थी कल्याण प्रकोष्ठ द्वारा विभिन्न विभागों के सहयोग से किया जा रहा है।

कार्यक्रम का आयोजन डिप्टी डीन स्टूडेंट वेलफेयर डाॅ. सोनिया बंसल की देखरेख में किया जा रहा है। अपने व्याख्यान में सुश्री मोहिनी ने तनाव मुक्त जीवन जीने के तौर-तरीकों के बारे में विस्तार से बताया तथा विभिन्न ध्यान तकनीकों की जानकारी दी। इस सत्र का समन्वयन अंग्रेजी की एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ. दिव्यज्योति सिंह द्वारा किया गया।

दूसरे सत्र को बाल्टीमोर काउंटी के मैरीलैंड विश्वविद्यालय में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग की सहायक प्रोफेसर डाॅ. दीपा मदान ने संबोधित किया। डाॅ. दीपा ने विद्यार्थियों के साथ विदेश में पढ़ाई करने के अपने अनुभव साझा किये तथा विदेशों में उच्चतर अध्ययन के लिए तैयारी को लेकर कुछ बुनियादी मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने विद्यार्थियों को अमेरिका और यूरोप के प्रमुख विश्वविद्यालयों में अध्ययन के लिए आवश्यक विशिष्ट मानदंडों के बारे में भी बताया।

इस अवसर पर प्रमुख भारतीय वैज्ञानिक आचार्य जगदीश चंद्र बोस के जीवन एवं कार्याें पर आधारित एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई, जिसे विद्यार्थियों द्वारा काफी पसंद किया गया।

दोपहर बाद के सत्र में आर्ट आफ लिविंग फरीदाबाद चैप्टर से प्रेक्षा भारद्वाज ने ध्यान प्रबंधन पर व्याख्यान दिया तथा विद्यार्थियों को मेडिटेशन से होने वाले फायदों के प्रति जागरूक किया।

इसके उपरांत, लेखक एवं प्रेरक वक्ता डाॅ. एम.पी. सिंह ने विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। प्लेसमेंट आफिसर सुमन भारद्वाज द्वारा विश्वविद्यालय की ट्रेनिंग व प्लेसमेंट गतिविधियों पर प्रस्तुति दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here