फरीदाबाद, 26 अगस्त। हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान, MORD हैदराबाद के सयुंक्त प्रयास से फरीदाबाद जिला के सभी ग्रामीण क्षेत्रो से सम्बन्धित बैंक शाखाओं के प्रबंधकों मैनेजरो का NRLM-RBI Guideline विषय पर विस्तृत रुप से प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में 104 बैंक प्रबंधकों/मैनेजरों ने प्रतिभागीता की।
जिला अग्रणी प्रबन्धक, फरीदाबाद के अनुसार यह प्रशिक्षण अत्यधिक लाभकारी है। वर्चुअल प्रशिक्षण में गरीब महिला समूहों को वित्तीय साक्षरता, वित्तीय समावेशन, ऋण, खाता खोलना, जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा सहित तमाम पहलुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। एनआरएलएम के जिलाला कार्यक्रम प्रबन्धक, शिवम तिवारी के अनुसार इस प्रशिक्षण के पश्चात सभी मैनेजर ग्रामीण स्वयं सहायता समूहों को मदद करने में शीघ्रता अपनाएगे। यह प्रशिक्षण नगराधीश एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद पुलकित मल्होत्रा के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश के अनुसार किया गया।