jc boseफरीदाबाद, 21 अक्टूबर – जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद द्वारा 22 अक्टूबर को ‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रताः भारतीय दृष्टि’ विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में आयोजित इस संगोष्ठी में प्रसिद्ध शिक्षाविद् एवं हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद् के अध्यक्ष प्रो. बृज किशोर कुठियाला मुख्य अतिथि होंगे तथा प्रभात प्रकाशन द्वारा प्रकाशित उनकी पुस्तक ‘संवाद का स्वराज’ का लोकार्पण भी किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में ख्याति प्राप्त शिक्षाविद् की उपस्थिति में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को लेकर चिंतन-मंथन किया जायेगा, जिसमें शिक्षाविद् पत्रकारिता के विद्यार्थियों से संवाद भी करेंगे। इस संगोष्ठी का संयोजन संचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा किया जा रहा है।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. पवन सिंह मलिक ने बताया कि संगोष्ठी की अध्यक्षता कुलपति प्रो. दिनेश कुमार करेंगे। इस अवसर पर भारतीय जनसंचार संस्थान के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी विशिष्ट अतिथि होंगे तथा प्रबुद्ध भारतीय चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी नरेंद्र ठाकुर मुख्य वक्ता रहेंगे। कार्यक्रम के समापन पर कुलसचिव डॉ सुनील कुमार गर्ग धन्यवाद ज्ञापित करेंगें।