डीएवी शताब्दी कॉलेज में एक दिवसीय ऑनलाइन फैकेल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन

0
654
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 23 Jan 2021 : डी.ए.वी. शताब्दी कॉलेज में 23-1-2021 शनिवार को कंप्यूटर विभाग के टेक्नीशियk क्लब की ओर से एक दिवसीय ऑनलाइन फैकेल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का विषय क्लाउड कंप्यूटिंग रहा।

इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आई सी टी एकेडमी के श्री राम कुमार सुब्रमण्यम रहे इन्होंने क्लाउड कंप्यूटिंग मोड -सर्विस- ,- डब्ल्यू- एस- क्लाउड – माइग्रेशन आदि विषयों की विस्तृत जानकारी दी इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के कंप्यूटर ladk; ds 35 शिक्षकों ने हिस्सा लिया इस कार्यक्रम के पेट्र, महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्य डॉ सविता भगत कोऑर्डिनेटर डॉ सुनीता आहूजा संयोftdk मिस उर्वशी सपरा, सह संयोजिका मिस अंजलि मनचंदा रही। इस कार्यक्रम का संचालन मिस वंदना एवं मिस कुमqn शर्मा द्वारा जूe प्लेटफार्म पर किया गया टेक्निकल सपोर्ट टीम में  प्रमोद कुमार रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here