फरीदाबाद, 16 मार्च। महिला एवं बाल विकास विभाग फरीदाबाद के द्वारा स्वास्थ्य विभाग फरीदाबाद के साथ प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) के अंतर्गत बुधवार को बाल भवन फरीदाबाद में खंड स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण दिवस का आयोजन किया गया | जिसमें चिकित्सा विभाग के सभी मेडिकल ऑफिसर्स तथा NIT-1 तथा NIT-2 की सभी सुपरवाइजर ने भाग लिया जिला संयोजक PMMVY विकल, डीपीओ मीनाक्षी चौधरी एवं सीडीपीओ , सुपरवाइजर , रेनू, समिता, कमला दलाल एवं डिम्पी उपस्थित रहें | योजना के अंतर्गत पहली बार गर्भवती / पहली जीवित सन्तान पर लगभग 6000/- रुपए कि नगद राशि सीधे लाभार्थी के खाते में दी जाती है | यह राशि तीन किस्तों में (पहली क़िस्त 1000/- दूसरी क़िस्त 2000/- तीसरी क़िस्त 2000/-) महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा दी जाती हैं व जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत अनुदान राशि स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जाती हैं | जिला संयोजक PMMVY विकल ने संबोधित करते हुए योजना के कार्यो से सभी को अवगत कराया व आगामी त्रिमाही के कार्यो के लक्ष्यों पर चर्चा की तथा गैर ICDS क्षेत्र से PMMVY के लाभार्थियों को लाभ दिलाने हेतु सभी चिकित्सा अधिकारियो, ANM तथा आशा सहयोगिनियों को प्रशिक्षण दिया गया |