एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

0
834
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 02 March 2022 : वर्ल्ड विज़न संस्था व चाइल्ड हेल्प लाइन के संयुक्त तत्वावधान में आकाश होटल फरीदाबाद में 2 मार्च 2022 को एक दिवसीय कायेशाला का आयोजन किया। जिसमें जिला स्तरीय धर्म गुरुओं के साथ बच्चो से जुड़े हुवे मुद्दो, बाल विवाह, बाल मजदूरी, बाल तस्करी, बाल यौन शौषण और मुख्य बच्चो के अधिकारों के प्रति सभी धर्म गुरुओं को कानून के बारे में जागरूक किया गया जिसमें वर्ल्ड विज़न के प्रबंधक इजी बाबू ने सभी का स्वागत किया। जिसमे मुख्य अतिथि कोतवाली थाना के प्रबधक इंस्पेक्टर रामबीर को फूलो का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। वर्ल्ड विजन के अधिकारी दिल्ली से आए रत्नराज ने इस कार्यक्रम का संचालन किया। इस मे सभी धर्म गुरुओं ने अपने धार्मिक ग्रंथों से बच्चो के अधिकारों के ऊपर चर्चा की। कोतवाली थाना प्रबंधक ने सभी धार्मिक गुरुओ को बच्चों के कानून के बारे में बताया और चाइल्ड हेल्पलाइन से जिला कोर्डिनेटर सुनीता बैसला ने सभी धर्म गुरुओं को बच्चो की हेल्पलाइन 1098 और बाल यौन शौषण अधिनियम 2012 पर बाल कल्याण समिति द्वारा जागरूक किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here