प्रभु का सिमरन हमेशा करना चाहिए : विजय प्रताप

0
215
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद। हिन्दू धर्म में हमारे महापुरूषों एवं ऋषियों ने ऐसे प्रावधान एवं नियम बनाएं हैं कि हम हमेशा प्रभु का सिमरण करते रहें। प्रभु सिमरण से ही आज हमें मनुष्य का जीवन मिला है और हम धर्म को जान सकते हैं और असल सत्य को भी जान सकते हैं। उक्त वक्तव्य कांग्रेसी नेता विजय प्रताप सिंह ने एनआर्र्ईटी एक स्थित कल्याणपुरी चौक पर आयोजित माता के जागरण में शिरकत करते हुए कहे। टी पी स्वामी जोकि स्वयं विकलांग हैं, लेकिन प्रभु का सिमरण हमेशा करते रहते हैं के द्वारा मां भगवती के जागरण का आयोजन करवाया गया था। लगातार 25 वर्षों से मां भगवती के जागरण का आयोजन करवाते आ रहे हैं। विजय प्रताप ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और माता के चरणों में आशीर्वाद लिया। मां की ज्योति प्रज्ज्वलित करते हुए विजय प्रताप ने कहा कि मां के आंचल में आने के बाद हर व्यक्ति सभी दुखों से दूर हो जाता है। जो व्यक्ति सच्चे मन से मां के दरबार में आता है, उसका बेड़ा पार हो जाता है। उन्होंने कहा कि यदि हम सच्चे मन से मां की पूजा करें तो मां हमें इस भवसागर से पार ले जा सकता है। हमेशा दूसरों की भलाई के लिए प्रयास करने चाहिए। जागरण में आए कलाकारों ने माता के सुंदर-सुंदर भजन गाकर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। जागरण में माता का अलौकिक शृंगार, पंच मेवे का प्रसाद, फूलों की होली, इत्र वर्षा के कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहे। रात भर मां की भेंटों पर श्रद्धालु झूमते रहे। मां भगवती के जागरण में विजय प्रताप के साथ निवर्तमान पार्षद राकेश भड़ाना, रामप्रकाश आहूजा, अक्षय नोनिहाल, इशांत कथूरिया ,कुलवंत सिंह, विरेन्द्र सिंह, नितिन भाटिया, बलविंदर सिंह, सोनू खत्री, अमनदीप सिंह, बलजीत सचदेवा एवं भारत कपूर आदि ने शिरकत की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here