Faridabad News, 14 April 2020 : जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद द्वारा संविधान निर्माता तथा भारत रत्न डाॅ. बी.आर. अम्बेडकर की 129वीं जयंती के उपलक्ष्य में आनलाइन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा विद्यार्थियों में जीव-जंतुओं के प्रति दयाभाव लाने केे उद्देश्य से पशु-पक्षियों की खाने-पाने की व्यवस्था को लेकर एक सेल्फी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन विश्वविद्यालय के डीन स्टूडेंट वेलफेयर द्वारा डाॅ. सोनिया बंसल की देखरेख में किया गया।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने बाबासाहेब अम्बेडकर की जयंती पर उन्हें याद किया तथा कहा कि बाबा साहेब जीवन पर्यन्त समाज को एक डोर में बांधने के लिए संकल्पित रहे।