DAV शताब्दी महाविद्यालय में राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

0
1397
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 16 June 2021 : DAV शताब्दी महाविद्यालय में विज्ञान विभाग और रामानुजन क्लब द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अत्यंत उत्साह के साथ प्रतियोगिता में 250 प्रतिभागियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। प्रतियोगिता का नियम 30 मिनट में 30 प्रश्न करना था, जिसमें 120 प्रतिभागियों ने भाग लियाl प्रतियोगिता का आयोजन आदरणीय प्राचार्य श्रीमती सविता भगत जी की प्रेरणा और मार्गदर्शन में किया गया। प्रथम स्थान पर अंकित आर्य, इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी फरीदाबाद, द्वितीय स्थान पर प्रिया रंगा, एसजीजीएस महाविद्यालय सेक्टर 26 चंडीगढ़,और तृतीय स्थान पर निधि चौहान, DAV शताब्दी महाविद्यालय फरीदाबाद रहे। इसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को ₹700 और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को ₹500 और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को ₹300 की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया।प्रतियोगिता का मुख्य आयोजन डीन, डॉ प्रिया कपूर और एचओडी, डॉ अंकुर अग्रवाल अग्रवाल के दिशा निर्देशों द्वारा संपन्न हुआ तथा प्रतियोगिता के संयोजन भानु शर्मा, ऋषिता मिश्रा और मिस्टर केशव द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here