ऑनलाइन राज्यस्तरीय बाल महोत्सव ने 5 लाख प्रतिभागिताओं के साथ रचा विश्व कीर्तिमान : कृष्ण ढुल

0
1204
Spread the love
Spread the love

New Delhi News, 02 Feb 2021 : हरियाणा भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उक्त जानकारी देते हुए हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव कृष्ण ढुल ने कहा कि कोविड-19 के दौर में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से आयोजित राज्यस्तरीय बाल महोत्सव, 2020 विश्व का सबसे बडा ऑनलाइन इवेंट हुआ है। ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से आयोजित किए गए राज्यस्तरीय बाल महोत्सव,2020 में प्रतिभागिता करने वाले कुल 4,96,850 प्रतिभागीयों में कुल 1,49,489 बालक व कुल 3,47,361 बालिकाएं शामिल रही। राज्यस्तरीय बाल महोत्सव, 2020 में विभिन्न प्रकार की कुल 23 प्रतियोगिताओं की कुल 73 उप वर्ग प्रतियोगिताओं में बालकों व बालिकाओं ने प्रतिभागिता की।

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव ने बताया कि आॅनलाइन प्रणाली के माध्यम से आयोजित राज्य स्तरीय बाल महोत्सव,2020 को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस के माध्यम से लगभग 01 करोड़ लोगों ने देखा। जिला स्तर पर बाल महोत्सव,2020 गत वर्ष 10 अक्टूबर से 10 नवंबर तक आयोजित किया गया।राज्य स्तर पर बाल महोत्सव,2020 गत 20 जनवरी को संपन्न हुआ। जिला स्तर पर बाल प्रतियोगिताओं के 13 हजार विजेताओं को 22 लाख रूपये के पारितोषिक प्रदान किए गए। राज्यस्तर पर बाल प्रतियोगिताओं के 592 विजेताओं को 40 लाख रूपये के पारितोषिक प्रदान किए गए।

मानद महासचिव ने हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने राज्यस्तरीय बाल महोत्सव, 2020 का शुभारंभ किया। राज्यस्तरी बाल महोत्सव, 2020 में विभिन्न केंद्रीय मंत्री व हरियाणा के मंत्री भी शोभायमान रहे। राज्यस्तरीबाल महोत्सव,2020 के समापन अवसर पर हरियाणा के राज्यपाल व हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष सत्यदेव नारायण आर्य मुख्यातिथि के रूप में शोभायमान रहे। बाॅलीवुड, हरियाणवी व पंजाबी लोक कलाकारों ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया।

संवाददाता सम्मेलन में बाल कल्याण अधिकारी श्रीमती सरोज मलिक, जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री व हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के जनसूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप दलाल मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here