Faridabad News, 08 June 2021 : डी ए वी शताब्दी महाविद्यालय फरीदाबाद द्वारा 5 जून 2021 को ऑनलाइन “डिकोड लिकेडिन“ विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के विभिन्न संकायों के 100 से ज्यादा विद्यार्थियों नेअपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मिस्टर दक्ष सेठी, फाउंडर ऑफ़ गब्य रोजर्स इस कार्यक्रर्यम के विशषेज्ञ रहे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को जॉब ढूंढ़ने में उनकी मदद करना था। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया की लिकंडेन पर अपना अकाउंट कैसे बनाया जाये। उन्होंने विद्यार्थियों को एडवांस्ड टेक्निक्स से भी अवगत कराया।
विद्यार्थियों को अपनी स्किल्स इम्प्रवू करने के लिए भी कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स दिए। मिस्टर दक्ष सेठी ने लिकेडिन से जड़ुे सभी तथ्यों की विस्ततृ जानकारी दी व सभी विद्यार्थियों के सवालों के जबाब भी दिए।
इस वेबि नार का आयोजन महाविद्यालय की प्रधानाचार्य एवं संगोष्ठी सरंक्षक डॉ सविता भगत के प्रेरक दिशानिर्देशन में किया गया। इस कार्यक्रर्यम का संचालन प्रोफेसर अंकिता मोहिद्रा ने किया और प्रोफेसर पूजा शर्मा ने धन्यवाद प्रस्ततु किया। इस कार्यक्रम में डॉ प्रिया कपूर, मिनाशी कौशिक व डाॅ रश्मी सहित अन्य प्राध्यापकगण मौजूद रहे।