Faridabad News, 27 May 2021 : जिला प्रशासन और रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के संयुक्त तत्वाधान में 7 दिवसीय ऑनलाइन योग और जुम्बा कैम्प की शुरुवात शानिवार सुबह 9:30 ऑनलाइन @sambharye.foundation फेसबुक पेज से की जाएगी। कार्यक्रम की देख रेख रेडक्रोस सोसाइटी के सहायक सचिव बिजेन्द्र सौरोत की निगरानी में करवाई जाएगी। बिजेंद्र सौरोत ने बताया कार्यक्रम में ऑनलाइन योग, एरोबिक्स, और जुम्बा करवाया जाएगा जिसमे शहर की संस्था योगा ऑफ द डे, संभार्य फाउंडेशन, सोनू नव चेतना फाउंडेशन और जस्ट डांस कंपनी के वालंटियर निशुल्क प्रशिक्षण देंगे। उन्होंने बताया कि शनिवार से शुक्रवार सुबह 9:30 @sambharye.foundation पर योग प्रशिक्षण दिया जाएगा, शनिवार से प्रत्येक दिन 10 बजे से @sonunavchetnafoundation पर एरोबिक्स करवाया जाएगा और शनिवार, मंगलवार और गुरुवार को स्याम 5:30 @justdancecompany पर जुम्बा की क्लास दी जाएगी।
बिजेंद्र सौरोत ने बताया जिला उपायुक्त यशपाल जी के आहवान पर संस्थाओ के माध्यम से फरीदाबाद के लोगो को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ्य रखने के उद्देश्य से ये निशुल्क कैम्प शनिवार से शुरू किया जाएगा ताकि फरीदाबाद की जनता को फिट और फरीदाबाद को हिट बनाया जा सके, किसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए संभार्य फॉउंडेशन के टोल फ्री नंबर 9050881888 पर सम्पर्क करें।