Faridabad News, 17 Sep 2018 : फरीदाबाद जिला भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री एवं वरिष्ठ युवा भाजपा नेता कंवर सोहनपाल छोकर ने युवाओं का आह्वान किया है कि वह विकसित भारत के निर्माण के लिए भारतीय जनता पार्टी के हाथ मजबूत करें। श्री छोकर ने कहा कि आज केवल भाजपा के शासन के चलते ही गांव और शहर की दूरी कम हुई है। आज भाजपा सरकार गांवों के लोगों को हर सुविधा देने के लिए प्रयासरत है जो कि एक शहर में उपलब्ध है, इसके लिए जिस प्रकार से भाजपा सरकार ने ग्रामीण लोगों की आय के साधन बढ़ आए हैं। वह विकसित भारत निर्माण की भाजपा की सोच का परिचायक है।
छोकर आज पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव गढ़ खेड़ा में आयोजित एक स्वागत समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर सोनू जांगड़ा के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने भाजपा की सदस्यता लेते हुए आगामी चुनावों में भाजपा के लिए वोट व सपोर्ट का वायदा भी किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सोहनपाल छोकर ने कहा की पुरानी कहावत है कि हाथ कंगन को आरसी क्या पढ़े लिखे को फारसी क्या आप भाजपा के पिछले 4 साल के शासन से अंदाजा लगा सकते हैं कि यदि ग्रामीणों का शासन कभी आया है तो पिछले 4 सालों में आया है, फिर चाहे फसल के समर्थन मूल्य के बढ़ाने की बात हो फसल बीमा की बात हो और भूमि अधिग्रहण की बातों भाजपा सरकार ने हमेशा ऐसे फैसले लिए हैं जो कि ग्रामीणों के हित में होते हैं। उनके अनुसार पहली बार आपने कोई सरकार देखी होगी जिसने या तो भूमि का अधिग्रहण नहीं किया और यदि कहीं भूमि का अधिग्रहण किया गया है तो वह किसानों की मुंह मांगी कीमत देने के बाद किया गया। छोकर ने कहा कि आज जिस प्रकार से पूरे ग्रामीणांचल में विकास की एक लहर चल रही है, उसको बनाए रखने के लिए आप सभी भाजपा के हाथ मजबूत करें। उनके अनुसार वह आज अपने लिए वोट मांगने नहीं आए। उनका सिर्फ एक ही आप सभी से आग्रह है कि देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र भाई जी मोदी तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी के सहयोग से केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने फरीदाबाद क्षेत्र विशेषकर पृथला विधानसभा क्षेत्र में विकास की एक नई धारा का संचार किया है और यदि आप लोगों ने कहीं कोई चूक कर दी तो यह विकास थम जाएगा, इसलिए उन्होंने लोगों का आव्हान किया कि पृथला क्षेत्र के संपूर्ण विकास के लिए 2019 में भाजपा के उम्मीदवार को विजय बनाएं युवा भाजपा नेता ने कहां की पृथला विधानसभा क्षेत्र 4 साल पहले क्या था और भाजपा शासन के बाद आज पृथला विधानसभा क्षेत्र औद्योगिक कृषि व्यापारिक हर क्षेत्र में अपनी अग्रणी भूमिका निभाने के लिए तैयार है और इसके लिए वह माननीय मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त करते हैं। साथ ही आप सभी से यह अनुरोध भी करते हैं कि पृथला को देश का नंबर वन विधानसभा क्षेत्र बनाने के लिए आप लोग आगे आएं और भारतीय जनता पार्टी के हाथ मजबूत करें क्योंकि भाजपा का साथ ही विकास का वायदा है। इस मौके पर महाबीर सैनी, बुद्धा सेनी, योगेश तेवतिया, रिछपाल सैनी, कुलदीप रावत, भूपेंद्र रावत, जितेंद्र रावत, चौ. शीशराम, बलवंत सिंह, गजब सिंह, उदयपाल, राजपाल, बिजेन्द्र थानेदार, मंगल सैनी, साविर खान, वीर सिंह सैनी, डा. धर्मपाल, नवल, अमर सिंह मो., सोनू जांगड़ा, ईश्वर, विनोद, चंद्रपाल मास्टर आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।