सरस्वती ग्लोबल स्कूल में जापानी तकनीक पर तैयार की गई अत्याधुनिक म्यूजिक लैब का हुआ उद्घाटन

0
1549
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 12 July 2019 : शुक्रवार को यामाहा कंपनी के प्रतिनिधि सदस्यों ने सरस्वती ग्लोबल स्कूल में जापानी तकनीक पर तैयार की गई अत्याधुनिक म्यूजिक लैब का उद्घाटन किया। जापान से पहुंचे इन विदेशी मेहमानों का स्कूली छात्राओं ने टीका लगाकर स्वागत किया। वाईस चेयरमैंन श्री अनुभव माहेश्वरी व श्रीमती मंजुल माहेश्वरी ने मेहमानों का बुक्का देकर स्वागत किया। इस मौके पर पधारे एशिया स्कूल हैड यूजी ओटाके व अंतर्राष्टीय प्रशिक्षक मिस यूकी सेनडा ने अपने संबोधन में मुख्य रूप से अपनी कंपनी के रिर्काडर की खूबी बताते हुए कहा कि इससे छात्रों को म्यूजिक के बेसिकस को समझने में बडी ही आसानी रहती है। इसके अलावा इसके प्रयोग से छात्रों के अंदर खुशी का संचार होता है तथा उनकी एकाग्रता बढती है। इसलिए उनका यह रिर्काडर पूरी दुनिया में बुहत ही लोकप्रिय है और दुनियां के अच्छे स्कूलों में इसका प्रयोग अवश्य होता है। इस दौरान में दोनों जापानी मेहमानों ने विद्यालय के भवन को घूमकर देखा और भवन की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यालय भवन पूरी तरह से विश्वस्तरीय है। इस मौके पर विद्यालय के वाईस चेयरमैंन श्री अनुभव माहेश्वरी ने अपने संबोधन में कहा कि उनके विद्यालय में तैयार की गई म्यूजिक लैब जिले में पहली आधुनिक म्यूजिक लैब है। उन्होंने कहा कि यह उनका यह विद्यालय अपने नाम के अनुरूप विश्वस्तरीय होगा। यहां पर पढने वाले छात्रों को हर स्तर विश्वस्तरीय सुविधा के साथ शिक्षा दी जाएगी। वह दिन दूर नहीं जब जिला फरीदाबाद के छात्र भी विश्व स्तर पर अपनी छाप छोडने में कामयाब होंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से विद्यालय चेयरमैंन वाई.के.माहेश्वरी, संस्थापिका कमलेश माहेश्वरी, प्रधानाचार्या श्रीमती सुषमा सैनी आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here