महिलओं की सुरक्षा के संबंध मे मनचलों के खिलाफ चलाया ऑपरेशन दुर्गा

0
1134
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेश व श्रीमान पुलिस आयुक्त हनीफ कुरेशी के मार्ग दर्शन पर आज से 1 महीने के लिए ऑपरेशन दुर्गा फरीदाबाद शहर में चलाया गया है।

पुलिस आयुक्त डा. हनीफ कुरैशी ने सभी थाना प्रबंधक व चौकी इन्चार्ज को क्राइम अगेंस्ट वूमेन से संबंधित मामलों में सख्ती बरतने के दिशा निर्देश दिए है। अभियान के तहत सभी थाना प्रबंधक व ए.सी.पी ने आज दिनांक 15.12.17 को अपने-अपने एरिया में आने वाले स्कूल, कॉलेज, मेट्रो स्टेशन, बस स्टैंड इत्यादि पर जाकर महिलाओं को जागरूक किया।

इस संबंध में आज महिला थाना प्रबंधक सविता रानी व पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने DAV School, Sec-4 मे और बल्लभगढ़ वूमेन सेल प्रभारी इंस्पेक्टर इंदू बाला ने अग्रवाल स्कूल व कालेज व ACP Tigoan, SHO Mujesar ने सरकारी स्कूल सै0 22 व Crime Against Woman ने eve teasing, stalking & domestic violence से संबंधित मामलों को पुलिस को रिपोर्ट करने की सलाह दी। उन्होने उनके अधिकार के बारे में बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here