कोरोना आपदा में मददगार साबित हो रहा है अवसर एप : जिला शिक्षा अधिकारी ऋतु चौधरी

0
539
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 19 जुलाई। जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती ऋतु चौधरी ने बताया कि जिला में कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण पिछले लगभग चार माह महीनों से बंद पड़े स्कूल अभी 16 जुलाई से 9वी से 12वी कक्षा के स्कूल खुल चुके है। परंतु अभी भी अभिभावक बच्चों को पूर्ण रूप से स्कूल नहीं भेज रहे है। इसलिए जिला में बच्चों की पढ़ाई के लिए विभाग हर संभव प्रयास कर रहा है और सभी अध्यापक भी ऑनलाइन शिक्षा देने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे है। जिसके अंदर सबसे ज्यादा सहारा बच्चों को अवसर ऐप से मिल रहा है। इस एप में हर रोज बच्चों के नए नए कंटेंट मिलते है। जिसे देखकर बच्चे अपनी पढ़ाई कर रहे है। अवसर ऐप के माध्यम से बच्चों के पास अध्यापकों के द्वारा बनाई गए वीडियो और ऑडियो ट्यूटोरियल भी देखने व सुनने को मिल जाते है।

खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती बलबीर कौर ने बताया कि अध्यापक गूगल मीट ऐप/meet app की सहायता से भी बच्चों की डाउट क्लास ले रहे है। जिसमे बच्चा सीधे ही अपनी समस्या को अपने अध्यापक के सामने रख सकता है और उनका समाधान भी टीचर्स वीडियो कॉल के माध्यम से ही करते है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार यह निर्णय विभाग द्वारा लिया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here