जे सी बोस विश्वविद्यालय में बीटेक में दाखिले का अवसर

0
565
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 29 अक्टूबर – जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद ने विभिन्न बीटेक पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए इच्छुक विद्यार्थियों से 15 नवम्बर, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है।
निदेशक (एडमिशन) डॉ मनीषा गर्ग ने बताया कि फिजिकल काउंसलिंग की तिथियां 20 नवंबर 2021 के बाद घोषित की जाएंगी। इन सीटों पर दाखिले के लिए पहली और दूसरी काउंसलिंग में दाखिला पाने वाले अभ्यर्थियों को नए सिरे से आवेदन करना होगा। विभिन्न बीटेक पाठ्यक्रमों के लिए रिक्त सीट की स्थिति 10 नवंबर के बाद घोषित की जाएगी, और इसे विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा। विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे प्रामाणिक जानकारी के लिए केवल विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.jcboseust.ac.in देखें और दाखिले के संबंध में किसी भी अफवाह या फर्जी कॉल पर प्रतिक्रिया न दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here