Faridabad News, 20 Sep 2021: देश में कोरोना का कहर अपने पंख फैला रहा है और समय के साथ-साथ इससे लड़ने के लिए भी उपाय किए जा रहें हैं। वहीं इससे निपटने कि लिए देश के चिकित्सा विभाग के साथ-साथ शिक्षा विभाग भी इस महामारी से निपटने में पूरी तरह से जुटा हुआ है। हर एक व्यक्ति इस महामारी से निपटने की मुहिम में अपनी बेहतर से बेहतर कोशिश कर रहा हैं। ऐसे में लिंग्याज विद्यापीठ डीम्ड-टु-बी यूनिवर्सिटी ने भी इस मुहिम में अपने कदम बढ़ाए है। आर्थिक कारणों के वजह से छात्र-छात्राओं की पढ़ाई में कोई रूकावट ना हो इसी कारण संस्थान ने छात्रवृति के माध्यम से मेधावी छात्रों को आगे की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने का फैसला किया है।जिसके अंतर्गत60 प्रतिशत से अधिक नंबर लाने वाले छात्र-छात्राओं को छात्रवृतिदी जाएगी।जिसके तहत छात्रों के जितने प्रतिशत नंबर उतने प्रतिशत छात्रवृति।
खासतौर पर बी.टेक (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग), बीबीए, बीबीए + एमबीए, बीबीए + एलएलबी, बीसीए, बीएसई, बीएड, एलएलबी इन कोर्सिसको ज्यादा प्रावधान दिया जाएगा।
अक्सर ऐसा होता कि कमजोर आर्थिक स्थिति कई छात्र-छात्राओं के भविष्य की राह में रोड़ा बन जाती है। ऐसे में छात्रों की मदद के लिएसंस्थान ने सोचा। अधिकतर स्टूडेंट्स का सपना होता है कि वह छात्रवृति लेकर आगे की पढ़ाई करें, स्कॉलरशिप आर्थिक रूप से काफी मदद करती है।अक्सर ऐसा सुनने में आता है कि छात्राओं को आगे पढ़ने से रोक लिया जाता है। संस्थान की इस छात्रवृति की मदद से बेटियों को भी आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।प्रो. (डा.) जी.जी. शास्त्री (प्रो वाइस चांसलर)का कहना है किसंस्थान की इस स्कीम से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को भी अपना सपना पूरा करने का अवसर प्राप्त होगा। कई बार देखा जाता है कि बच्चे में प्रतिभा होती है पर वह आर्थिक तंगी के कारण आगे नहीं बढ़ पाते। संस्था की नीति से उन्हें काफी मदद मिलेगी।
विश्वविद्यालय ने दाखिले से संबंधित पूछताछ के लिए विशेष एडमिशन हेल्पलाइन नंबर 8447744302-09, 01292598200-05 जारी किए हैं। पाठ्यक्रमों के लिए पात्रता मानदंड, सीटों की संख्या और प्रवेश परीक्षा आदि से संबंधित जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lingayasvidyapeeth.edu.in से प्राप्त की जा सकती है।
– अब आर्थिक तंगी के कारण नहीं रूकेगी पढ़ाई।
– 60 प्रतिशत से अधिक नंबर लाने वाले छात्र-छात्राओं को दी जाएगी छात्रवृति।