लोगों में विकास का विश्वास देख विपक्ष बौखलाया : सोहनपाल सिंह

0
1270
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 02 Dec 2018 : पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव झुग्गी छांयसा में ग्रामीणों ने भाजपा के जिला महामंत्री सोहनपाल सिंह छौंकर का जोरदार स्वागत किया। ग्रामीण पुष्पमाला भेंट कर श्री छौंकर का स्वागत किया। इस अवसर पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में देश में और श्री मनोहरलाल खट्टर के नेतृत्व में प्रदेश में कराए जा रहे विकास के विश्वास को लोगों के चेहरे पर देख कांग्रेस सहित समूचा विपक्ष बौखला गया है। साफ नीयत से हो रहे सही विकास पर लोगों ने अपनी मुहर लगा दी है, जिसे 2019 के आम चुनाव में दो-तिहाई बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की होने वाली जीत साबित कर देगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सहित समूचा विपक्ष लोगों के बीच अपनी विश्वसनीयता खो चुका है। केंद्र सरकार के विकास के हर काम में और हर काम की झूठ बोलकर और फैलाकर भविष्य में वह अब न कोई चुनाव जीत सकता है और न चुनावी राजनीति में रह सकता है। आगामी आम चुनाव में कांग्रेस सहित समूचे विपक्ष को इसका पता चल जाएगा। उन्होंने कहा कि देश का युवा आज भाजपा के साथ है और वह भाजपा के साथ ही आगे बढ़ना चाहता है। इसीलिए नए बन रहे भारत में वह अपनी महत्ती और निर्णायक भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि देश के युवाओं को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी में और नरेन्द्र मोदी को युवाओं में पूर्ण भरोसा है। जिससे वे देश का भरोसा बन गए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा खुद के और एक ही परिवार के सुख के लिए सत्ता प्राप्त की है, जबकि भाजपा ने देश और प्रदेश के लिए, देश और प्रदेश के विकास के लिए और देश एवं प्रदेश को आगे ले जाने के लिए सत्ता प्राप्त की है। जिसे भाजपा ने बीते चार साल में करके दिखाया है। साफ नीयत से हो रहे विकास के कामों में घपले-घोटाले होने का एक भी आरोप न लगना सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है। कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों ने भाजपा में अपनी पूरी आस्था प्रकट की। इस अवसर पर श्री छौंकर के साथ दर्शन सिह, चरण सिंह, लक्ष्मन सिंह, भगवान सिंह, गुरदीप सिंह सरपंच, जीवन सिंह, हरनाम सिंह, कशमीर सिंह, गुरदयाल सिंह, बग्गा सिंह, सुरजीत सिंह मे बर, सरदार तारा सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here