वाईएमसीए संस्थान को अधिग्रहित करते हुए कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए आदेश जारी : जिलाधीश गरिमा मित्तल

0
1450
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 24 April 2021 : जिलाधीश गरिमा मित्तल ने जिले में बढ़ते हुए कोरोना वायरस के प्रकोप को मद्देनजर रखते हुए जिला के वाईएमसीए संस्थान स्थित मदर टेरेसा हाल, कस्तूरबा, सरोजिनी व कल्पना गर्ल्स होस्टल, सी वी रमन हाल, जाकिर हुसैन हाल, नेहरु हाल व बॉयज होस्टल भवनों को अधिग्रहित करते हुए कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए आदेश जारी किए हैं । उनके द्वारा यह आदेश अचल संपत्ति अधिनियम 1973 और महामारी बीमारी अधिनियम 1897 के अंतर्गत हरियाणा महामारी कोविड-19 परिवर्तित 2021 के तहत उन्हें प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किये गये है। जिलाधीश द्वारा यह आदेश भवन संचालक प्रभारियो की सहमति से अस्थाई अधिग्रहण प्रक्रिया के अंतर्गत जारी किए गए हैं । आदेशों में कहा गया है कि जैसा कि इस समय जिले में कोरोना वायरस से प्रभावित मामलों की संख्या तेजी से बढ़ी है तो अतिरिक्त कोविड केयर सेंटर बनाने की आवश्यकता है। इसलिए यह आदेश जनहित में जारी करने जरूरी है। जिलाधीश गरिमा मित्तल द्वारा उक्त सभी भवनों में बनाए गए कोविड केयर केंद्रों के प्रबंधन एवं संचालन के लिए बल्लबगढ़ तथा बड़खल के संबंधित उप मंडल अधिकारी एवं इंसिडेंट कमांडर को आदेश दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here