February 20, 2025

जिमखाना क्लब में लापरवाही और खामियों पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने दिए जांच के आदेश

0
15
Spread the love

Faridabad News : टॉयलेट में जाले साफ करने के लिए भी क्या बजट चाहिए, एक हफ्ते में सारी खामियां दूर करो, वरना सस्पेंड कर दिया जाएगा। कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का ये अंदाज दिखाई दिया सेक्टर 15 स्थित जिमखाना क्लब में जहां क्लब के सदस्यों की शिकायत पर उन्होनें निरीक्षण किया। इस दौरान स्वीमिंग पुल के पास बने शौचालयों में सफाई व्यवस्था देखकर उद्योग मंत्री भड़क गए। उन्होने शौचालय के अंदर बदबू और जाले देखकर जिमखाना क्लब प्रबंधक को जमकर फटकार लगाई । विपुल गोयल ने कहा कि मेरे दौरे का पहले से पता होने पर भी सफाई नहीं की गई तो इसका मतलब यहां लापरवाही की घोर पराकाष्ठा है। उन्होने कहा कि ऐसा रवैया रहा तो पुलिंदा बांधने में देर नहीं लगेगी। विपुल गोयल ने सख्त चेतावनी देते हुए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक निखिल गजराज को जांच के आदेश दिए और एक सप्ताह में रिपोर्ट सौंपने को कहा । विपुल गोयल ने कहा कि एक सप्ताह मैं बुनियादी समस्याओं को दूर किया जाए। उन्होने कहा कि क्लब के सदस्यों को शामिल करते हुए एक कमेटी भी बनाई जाएगी और देश के सबसे अच्छे जिमखाना क्लबों का दौरा किया जाएगा और उन्ही मानदंडों को पूरा करते हुए फरीदाबाद के इस जिमखाना क्लब में सुधार किया जाएगा। विपुल गोयल के आश्वासन के बाद जिमखाना क्लब के सदस्यों ने भी उम्मीद जताई कि यहां रखरखाव और सुविधाओं में सुधार हो पाएगा। जिमखाना क्लब के सदस्यों की मांग पर ही विपुल गोयल ने हुडा अधिकारियों को तलब किया और क्लब में मिल रही सुविधाओं का निरीक्षण किया। इस मौके पर क्लब के सदस्यों ने सफाई व्यवस्था, स्वीमिंग पूल की बुरी हालत, बार की बुरी हालत सहित कई समस्याएं उद्योग मंत्री के सामने रखी, जिनको दूर करने के लिए विपुल गोयल ने हुडा अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *