परीक्षा के मद्देनजर धारा 144 लगाने के आदेशः जिलाधीश जितेन्द्र यादव

0
461
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 15 दिसम्बर। जिलाधीश जितेन्द्र यादव ने आदेश जारी करते हुए 18 व 19 दिसंबर को आयोजित होने वाली एचटैट की परीक्षा तो शांतिपूर्ण व पारदर्शी ढंग से करवाने के लिए धारा 144 लगाने के आदेश जारी किए हैं। अपने आदेशों में उन्होंने कहा कि लिखित परीक्षा का आयोजन 18 दिसम्बर सुबह के सत्र में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 और 19 दिसम्बर को प्रातः काल 10:00 से 12:30 बजे तथा सायंकाल 2:00 से 5:30 बजे तक के 14 परीक्षा केंद्रों में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला में इस परीक्षा के दौरान पांच या इससे अधिक का जमावड़ा द्वारा शांति और शांति बनाए रखने में बाधा उत्पन्न होने की संभावना है। ऐसे में फरीदाबाद में परीक्षा केंद्रों के आसपास लगभग 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू रहेगी। परीक्षा केंद्र के आसपास 200 मीटर के क्षेत्र में इस तिथि पर फोटोस्टेट की दुकानें भी बंद रहेंगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here