द्वितीय विकलांग उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन

0
1521
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 03 Dec 2018 : भगवान महावीर अस्पताल, जैन भवन, ए-3 सेन्ट्रल ग्रीन, एनआईटी फरीदाबाद में विश्व दिव्यांगता दिवस के उपलक्ष्य पर महावीर इन्टरनेशनल फरीदाबाद व भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के सहयोग से द्वितीय चरण विकलांग उपकरण वितरण कार्यक्रतम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सीमा त्रिखा उपस्थित थी। इसके अलावा डॉक्टर एम पी सिंह, डी आर कथरीया, दर्शन भाटिया, के के मिश्रा, बाबा राकेवल, राजेश वशिष्ठ भी मौजूद थे। इस मौके पर सीमा त्रिखा ने कहा कि महावीर इंटरनेशनल दिव्यांगों को उनकी जरूरत के हिसाब से उपकरण उपलब्ध करा बहुत ही नेक और महान कार्य कर रहा है। उन्होनें कहा कि अपने लिए तो हर कोई जीता है लेकिन जो दूसरोंं के लिए जीता है वो ही सच्चा इंसान और देशभक्त है। उन्होनें कहा कि दिव्यांगों की सेवा ईश्वर सेवा के समान है। सीमा त्रिखा ने कहा कि आज समाज में सेवा व सहायता का भाव जागृत करने की आवश्यकता है। जागरूक व्यक्ति ही अपना व अन्य लोगों का कल्याण कर सकता है। उन्होनें कहा कि ऐसे कार्यक्रम इस उद्देश्य के साथ आयोजित होने चाहिए जो सभी को मानस पटल पर सेवा करने की गहरी छाप छोड़े,तभी ऐसे कार्यक्रमों की सार्थकता अन्य लोगों के लिए अनुकरणीय मिसाल पैदा कर सकेगी। इस अवसर पर महावीर इन्टरनेशनल फरीदाबाद के सचिव अजीत सिंह पटवा ने कहा कि महावीर इंटरनेशनल फरीदाबाद समाजसेवा में कभी पीछे नहीं रही है क्येाकि इसके पदाधिकारी से लेकर कार्यकर्ताओं में दूसरों की सेवा करने का जज्बा कूट कूटकर भरा है। इस शिविर में 74 दिव्यांग लोगों को ट्राई साइकिल व व्हील चेयर वितरित की गई। इस मौके पर वालिटियरस के रूप में उमेश अरोड़, जतिन मेंहदीरत्ता, रेणू भाटिया,राजन भाटिया, नीरू पवन, सुनीता खुरना, शिखा अरोड़ा वेंदाश अरोड़ा, अमित वधवा, देवंदेर होलकर, अशीष मंगला, संदीप अरोड़ा, अजित कौर, आशा भाटिया, भावना जोशी, हनिश भाटिया, संजीव ग्रोवर उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here