वृहद वेबिनार का आयोजन किया गया

0
827
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 18 Jan 2022 : राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में प्राचर्य डॉ एम .के गुप्ता के निर्देशन में प्लेसमेंट सेल ने डॉ प्रतिभा चौहान के संयोजन में वृहद वेबिनार का आयोजन किया जिस मे वक्ता के रुप मे BYJUS (बायजूस) से संदीप शर्मा को आमंत्रित किया गया। इस वेबिनार में स्नातक के फाइनल ईयर के छात्रों को अनेक सरकारी नौकरियों की तैयारी को लेकर बेसिक ट्रेनिंग दी गाई और एसएससी, पुलिस, सीडीएस, बैंक पी ओ आदि की तैयारी में बाधा बनने वाली भ्रांतियों को दूर किया। इसे फाइनल ईयर के 280 छात्र छात्राओं ने अटेंड किया और इन विद्धयार्थियों ने इसे कोविड की विकिट परिस्थितियों में कैरियर के दिशा निर्धारण में लाभदायक बताया। सेमिनार के समय लिये गये रीजनिंग टेस्ट मे टॉप आये 25 छात्रों के लिये बायजू ने डॉ प्रतिभा चौहान की संस्तुति पर फ़्री कोचिंग देने का वादा कियाऔर प्रतिभागी सभी विधार्थियों को एक महीने की फ्री कोचिंग का आश्वासन दिया। कार्यवाहक प्राचार्य डॉ राजपल ने वेबिनार में कैरियर के प्रति सजग रहने वाले विद्धयार्थियों को शुभकामनायें दी, सभी स्टाफ़ सदस्यों ने उन्हें रोजगारपरक वेबिनार के लिये प्रोत्साहित किया तथा विद्ध्यर्थियॉं के साथ वेबिनार में डॉ विवेकानन्द, डॉ सुरेन्दर चौहान विद्ध्यर्थियॉं की समस्याओं के समाधान हेतु लगातार बने रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here