Faridabad News, 24 Sep 2018: प. जवाहर लाल राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में ”महिला साइबर सुरक्षा“ विशय पर इंटरऐक्टिव सैशन यानि कार्यगोश्ठी आयोजित की गईं। डाॅ. प्रीता कौशिक प्राचार्या नेहरू काॅलेज के दिशा निर्देशन में राश्ट्रिय महिला आयोग तथा साइबर पीस फाउंडेशन के सौजन्य से आयोजित इस कार्यगोश्ठी में 300 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया। साइबर पीस फाउंडेशन की श्रीमती जैनिस ने फेसबुक, व्हट्सऐप, स्नेपचैट, इस्ंटाग्राम से लेकर इंटरनेट बैंकिग, पेटीएम, ई-मेल इत्यादि सभी इंटरनेट सुविधाओं में सुरक्षित व्यवहार तथा सावधानियों की प्रत्यक्ष जानकारी दी। बीडियों, ग्राफ तथा लाइव रिकाॅर्डिड फुटेज द्वारा, एनिमेशन इत्यादि के माध्यम से श्रीमती जैनिस ने आधुनिक युग में इंटरनेट संबंधी सभी जानकारी अत्यंत रूचिकर ढंग से दी। लगभग तीन घंटे चली इस कार्यगोश्ठी में साइबर क्राइम जैसे इैकिंग, ब्लैकमेल तथा बुलीइंग के विरूद्ध कौन से अैार किस प्रकार के प्रभावी कदम उठाए जा सकते है, उन सभी की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई। इसके अतिरिक्त साइबर क्रईम के विरूद्ध पुलिस कार्यवाही तथा यदि पुलिस कार्यवाही से इन्कार करें तो क्या कदम उठाने चाहिए। इन सबके बारे में जानकारी दी। छात्राओं ने इस अत्यंत सामयिक एवं रोचक कार्यगोश्ठी में बढ-चढ कर भाग लिया।
प्राचार्या डाॅ. प्रीता कौशिक ने संयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए श्रीमती जैनिस को महाविद्यालय में इस अत्यन्त सामयिक कार्यगोश्ठी हेतु बधाई दी। उन्होने छात्राओं कों इंटरनेट तथा आधुनिक तकनीकि, विशेश रूप से स्मार्ट फोन का प्रयोग अत्यंत समझदारी व जिम्मेदारी से करने की सलाह दी। महाविद्यालय के महिला प्रकोश्ठ “आरोहण” द्वारा आयोजित इस कार्यगोश्ठी में समन्वय हेतु डाॅ. अनीता खुंगर, डाॅ. शैलेष्वर कौशिक, डाॅ. नीर कंवल, डाॅ. रिंकी, डा. सरोज तक्षक, डाॅ. शालिनी मल्होत्रा, डाॅ. पूजा गौड, डाॅ. विवेकानन्द इत्यादि ने सक्रिय भूमिका निभाई।