रक्त दान शिविर एवं स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन

0
476
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 27 June 2022 : प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक रक्त दान शिविर एवं स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हरियाणा, फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया, उजाला मित्रा ग्रुप और ब्रह्माकुमारीज़ एनआईटी फरीदाबाद के संयुक्त तत्वाधान से नीलम बाटा रोड रोड स्थित ब्रह्माकुमारीज़ सेवा केंद्र पर आयोजित किया गया I इस स्वास्थ्य जाँच शिविर में 38 क्तदाताओं ने रक्त दान किया I इस जाँच शिविर में 105 लोगों ने आँखों की जाँच कराई और 55 लोगों ने कानों की जाँच कराई I इसके साथ 110 लोगों ने बी पी, शुगर, सी बी सी की जाँच कराई I कार्यक्रम में डॉक्टर विनय गुप्ता, चीफ मेडिकल ऑफिसर, बी के हॉस्पिटल, फरीदाबाद ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की I उसके साथ ही आई एम् ए के हरियाणा प्रेजिडेंट डा पुनिजा हसीजा, आई एम् ए हरियाणा की ट्रेसरर डा भारती शर्मा, आई एम् ए हरियाणा के पैट्रन डॉ सुरेश अरोड़ा, डा राजीव गुम्बर, डा आशीष गुम्बर ,समाज सेवी अजय नाथ, दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ सुशिल भाटिया, होटल राजमंदिर के चेयरमैन गुलशन भाटिया, पूर्व मेयर सुमन बाला,रोटेरियन मनुज मदान सम्मानीय अतिथि के रूप में उपस्थित थे I सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया I

इस स्वास्थ्य जाँच शिविर में रवि नागपाल(प्रधान), राजेश भाटिया (प्रधान ३ सी) ,लोचन भाटिया, दर्शन भाटिया (रेड क्रॉस) , प्रमोद भाटिया, दीपक मनोचा ,दिलीप भाटिया , जे के भाटिया ,ज्योति भाई ,ब्रह्माकुमारी संगीता दीदी ,बी के प्रियंका,बी के मिताली, सुन्दर भाई ,अशोक अरोड़ा , संजय भाटिया ,पंडित विनोद शर्मा तथा अन्य मौजूद थे I

इस रक्तदान शिविर में ब्रह्माकुमारी बहनो एवं भाइयों ने भी रक्तदान किया जिसमें बी के रुपाली, बी के प्रिया, बी के सुनील ,बी के संजय , बी के दीपक , बी के रेनू, महेश ग्रोवर , आदित्य , साजन, आशीष कुमार , मोंटी ने उमंग उत्साह से रक्त दान किया I
डॉक्टर विनय गुप्ता और डा पुनिता हसीजा ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए ब्रह्माकुमारीज़ के सदस्यों एवं मनमोहन भाटिया को बधाई दी I

ब्रह्माकुमारी पूनम दीदी , उजाला मित्रा ग्रुप के प्रेजिडेंट मनमोहन भाटिया (बब्बू) एवं हरीश रात्रा ने आये हुए सभी मेहमानों व् इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हरियाणा से आये हुए डॉक्टर्स को शाल एवं मोमेंटो देकर उनका आभार प्रकट किया I

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here