Faridabad News : प्रतिवर्ष गर्मियों के मौसम में ब्लड़ बैंकों में रक्त की कमी होने लगती है। जिसके कारण एनीमिया और थौलासीमिया ग्रस्त बच्चों को रक्त की कमी का सामना करना पड़ता है। जिसे देखते हुए शहर में जगह जगह रक्तदान शिविर लगाए जाते है। रविवार को फाउंडेंशन अगेंस्ट थैलासीमिया ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का आयोजन ब्लड बैंक संतो के गुरुद्वारा में किया गया। इस कैंप में इस बार अधिकतर वह रक्तदाता थे। जिन्होंने पहली बार रक्तदान किया। उन्होंने रक्तदान के बाद वादा किया जब तक वो रक्त दे सकेंगे, रक्त देते रहेंग। रक्तदान करने वालों में जय सागर आहूजा, सुमित, रितिका भाटिया, नवीन तलवार, शिखा तलवार, तरुण तनेजा, वीरेंद्र, रविकांत, सुमित, मोहित, भावना, मोहित आनंद भाटिया, रश्मि महाजन, फिरोज ने रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि हर 3 महीने बाद रक्तदान शिविरों का आयोजन करते रहेंगे ताकि थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो को कभी भी रक्त की कमी का सामना न रकना पड़े। इस अवसर पर रविंदर डुडेजा, मदन चावला, जेके भाटिया व नीरज कुकरेजा ने वह उपस्तिथ लोगो को विस्तार से थैलासीमिया की बीमारी के बारे में बताया की किस प्रकार हम थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो का पैदा होना रोक सकते है, साथ हम सब मिल के 2025 तक किस प्रकार इस देश को थैलसीमिया मुक्त कर सकते है, जोकि फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासिंया का एक सपना है। इस शिविर में 72 यूनिट रक्त ब्लड बैंक डेरा संत भगत सिंह महाराज द्वारा एकत्र किया गया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद अरावली से गौरव आहूजा, रवीश तनेजा, मोहित आनंद भाटिया, विशाल प्रणामी, कपिल कपूर, नवीन तलवार, सौरभ आहूजा, राजेश अरोड़ा, रश्मि महाजन, शिखा तलवार ने रक्तदाता का उत्साह बढ़ाने के लिए उपस्थित रहे। रक्तदान शिविर को सफल बनाने में बन्नूवाल वेलफेयर एसोसिएशन, फ्यूचर केयर ऑफ़ इंडियन, बन्नूवाल बिरादरी फरीदाबाद, उमंग बन्नूवाल गु्रप का विशेष सहयोग रहा।