“मन की बात” कार्यक्रम आयोजित, रोल मॉडल से रूबरू हुए बच्चे

0
2123
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 28 Dec 2018 : हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देशानुसार राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा में प्राचार्या नीलम कौशिक की अध्यक्षता में रोल मॉडल कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए विद्यालय के अंग्रेजी प्रवक्ता, जे आर सी व एस जे ए बी अधिकारी रविन्दर कुमार मनचन्दा ने बताया कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सभी बालिकाओं तक पहुचाने के लिए, बालिका सशक्तिकरण और बालिकाओं को निर्भय करने के लिए ऐसे प्रेरक आयोजन किए जा रहे हैं। मनचन्दा ने आगे बताया कि आज बालिकाओं के रोल मॉडल के रूप में विद्यालय की पूर्व छात्रा और हरियाणा की अंडर नाइनटीन खिलाड़ी श्वेता शर्मा, एक और उदीयमान बालिका क्रिकेटर वर्षा, सतयुग दर्शन की बी बी ए फाइनल ईयर की छात्रा प्रीति विरमानी, सौम्या दर्शना, कौशल्या ए एन एम और आंगनवाड़ी वर्कर माया ने बच्चों का मार्गदर्शन किया। श्वेता शर्मा ने लक्ष्य निर्धारित कर के समर्पित भाव से लक्ष्य प्राप्त करने की दिशा में लगन लगाने की जरूरत पर बल दिया। छात्रा प्रीति विरमानी ने बच्चों को मन लगा कर खूब परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया। सौम्या दर्शना ने कहा कि केवल और केवल शिक्षा प्राप्त करके आज की बेटी हर मुकाम हासिल कर सकती है इसलिए खूब पढ़ाई करके अपनी मंजिल प्राप्त करो। कौशल्या ए एन एम और आंगनवाड़ी वर्कर माया ने व्यकिगत स्वास्थ्य और स्वच्छता बनाए रखने का आह्वान किया। रूबी, प्रियंका, और अन्य छात्रों ने रोल मॉडल से प्रश्न भी पूछे, ये प्रश्न करियर और व्यक्तिगत स्वास्थ्य से संबंधित थे। प्राचार्या नीलम कौशिक ने बेटियों की सबल बनने की सीख दी। उन्होंने सुनीता विल्लिअम, एम सी मेरीकॉम, सायना नेहवाल, गीता फोगाट जैसे बनने और उन के जैसी मेहनत करने के लिए प्रेरणा दी। नीलम कौशिक के आए हुए रोल मॉडल श्वेता, प्रीति और सौम्या का पुष्प मालाओं से स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत मे रविन्दर कुमार मनचन्दा ने कहा कि स्वामी दयानंद सरस्वती ने कहा है कि उठो, जागो और दौड़ो और तब तक दौड़ो जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए। उन्होंने सभी एस एम सी सदस्यों, अभिभावकों, ईश कुमार, पूनम शर्मा, कविता, पूनम कुमारी, रेनु शर्मा और सभी प्रतिभागी बालिकाओं का कार्यक्रम सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here