Faridabad News, 10 Sep 2021 : डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, फरीदाबाद का कॉरपोरेट रिसोर्स सेंटर अपने छात्रों के लिए बेहतरीन प्लेसमेंट सुनिश्चित करने की दिशा में पूरी तरह समर्पण के साथ काम करता है। इसी विचारधारा को ध्यान में रखते हुए कॉरपोरेट रिसोर्स सेंटर ने पोस्ट ग्रेजुएट और अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के स्टूडेंट्स के लिए दो कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया। प्लेसमेंट ड्राइव अंतिम प्लेसमेंट के साथ-साथ इंटर्नशिप के लिए आयोजित किया गया था ।
शेयरखान के लिए कैंपस ड्राइव का आयोजन 3 सितंबर 2021 को किया गया था। यह भारत में ऑनलाइन ट्रेडिंग के अग्रदूतों में से एक है। टेरिटरी मैनेजर श्री विकास कुमार राजोरा ने छात्रों के साक्षात्कार के पहले दौर के लिए संस्थान का दौरा किया । ड्राइव में 7 छात्रों का चयन किया गया। लोकासी के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन 6 सितंबर 2021 को किया गया था। यह आईआईटी दिल्ली एल्युमनस द्वारा स्थापित भारत का पहला रियल टाइम सैलून बुकिंग अपॉइंटमेंट ऐप है । श्री नवनीत, संस्थापक निदेशक और सुश्री मनमीत कौर चोपड़ा, एचआर कार्यकारी, छात्रों के साक्षात्कार के लिए संस्थान का दौरा किया । कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में 6 छात्रों का चयन हुआ। डॉ. रितु गांधी अरोड़ानेडॉ. पूजा कौलकी अध्यक्षता में सीआरसी की टीम के सदस्योंडॉ. जूही कोहली, सुश्री पूजा सचदेवा, डॉ. हरीश वर्मा व सुश्री रुचि धुन्ना द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की।उन्होंनेसुश्री रीमा नांगिया व सुश्री वंदना जैन द्वारा मीडिया कवरेज के लिएधन्यवाददिया।