निबंध प्रतियोगिता पेनॉथान-2019 का आयोजन 4 अगस्त को

0
1058
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 01 Aug 2019 : देश को आईएएस देने वाला उड़ान आईएएस इस्टीट्यूट आगामी 4 अगस्त दिन रविवार को सेक्टर-19 मार्किट स्थित इस्टीट्यूट के प्रांगण मे निबंध प्रतियोगिता पेनॉथान-2019 का आयोजन करने जा रहा है। यह जानकारी इस्टीट्यूट की डायरेक्टर डॉ.जयश्री चौधरी ने दी। उन्होनें बताया कि इस प्रतियोगिता में 16 से 26 आयु के छात्र एवं छात्राएं भाग ले सकते है और निबंध अधिकतम 1000 से 1200 शब्दों का होना चाहिए। उन्होनें बताया कि प्रथम पुरूस्कार 11000 हजार रूपये,द्वितीय पुरूस्कार 7100 रूपये व तृतीय पुरूस्कार 5100 रूपये दिया जाएगा। इसके अलावा सांत्वना पुरूस्कार 2100 रूपये और सबसे अच्छी हेड राईटिंग और प्रेसेनटेशन के लिए 1100 रूपये दिए जाएगें। डॉ.जयश्री चौधरी ने बताया कि निबंध का शीर्षक द्विभाषी होगा और छात्रों को अपने ओरिजनल आईकार्ड साथ लाने होगें आयु की जानकारी के लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here