साई धाम, सेक्टर 86 में कोविड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन

0
1018
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 11 Sep 2021: शिरडी साई बाबा टेंपल सोसायटी, सेक्टर 86 फरीदाबाद में कोविड 19 टीकाकरण कैंप का रोटरी क्लब फरीदाबाद संस्कार के सहयोग से आयोजित किया गया। इसमें रोटरी क्लब के प्रेसिडेंट योगेश गुप्ता, पूर्व प्रेसिडेंट देवेश गुप्ता कैंप में शामिल हुए। टीकाकरण से पहले सेमीनार हॉल को सेनिटाज किया गया। कैंप में सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए लोगों के बैठने की उचित व्यवस्था की गई थी। वैक्सीनेशन 18 प्लस और 45 प्लस की आयु वर्ग को लगाया गया। इसमें कुल 420 व्यक्तियों को कोविड १९का टीका लगया गया। वैक्सीनेशन के बाद आधा घंटा वहीं पर बैठाया गया। अभी तक किसी केस में कोई दिक्कत नहीं आई है। और सभी स्वस्थ हैं। इस कार्यक्रम को प्रिंसिपल बीनू शर्मा, विकास मल्होत्रा, विकास राय, वैशाली शर्मा, बिजेन्द्र कुमार पांडे, मैडी(हरदेव सिंह), जय त्रिपाठी, किशोरी नन्दन आदि ने सुचारू रूप से संभाला। मेडिकल टीम ने टीकाकरण के प्रबंध की सराहना की और टीका लगवाने जो व्यक्ति आये उनकी भी अच्छे से देखभाल की गई। सभी का नंबर से टीकाकरण किया गया। उनके बैठने की उचित व्यवस्था की गई। साई धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष डा. मोतीलाल गुप्ता ने कहा कि साई धाम हमेशा से ही सामाजिक और धार्मिक कार्य में आगे रहता है। संस्था कोविड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन समय-समय पर करता रहा है। कोरोना काल जैसे कठिन समय में लोगों को राशन और उपलब्ध कराना हो या फिर गरीब बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा, भोजन, वर्दी आदि उपलब्ध कराना हो। शिरडी साई बाबा स्कूल गरीब बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here