ब्रह्माकुमारीज़ सेवा केंद्र पर ईद मिलान समारोह आयोजित

0
1251
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : ब्रह्माकुमारीज़ सेवा केंद्र पर ईद के मौके पर ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमे लगभग 50 मुस्लिम भाइयों ने शिरकत की. इस अवसर पर ओल्ड फरीदाबाद मस्जिद के मुफ़्ती मुस्तजाबुद्दीन, ऊँचा गांव मस्जिद के मौलना जमालुद्दीन विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। मुफ़्ती मुस्तजाबुद्दीन के कहा कि ईद हमें आपसी भाईचारे को बढ़ाने की प्रेरणा देता है। हम सभी एक अल्लाह की संतान हैं और हमें आपस में प्यार और आपसी तालमेल बनाकर शांति से व्यव्हार करना चाहिए.उन्होंने कहा कि ईद जैसा पर्व ब्रह्माकुमारीज़ केंद्र पर बनाना यह अपने आप में यह साबित करता है कि हम सभी एक हैं। इस अवसर पर मौलाना जमालुद्दीन ने कहा कि आज ब्रह्माकुमारीज़ सेंटर पर आकर लगा कि हम चाहे कोई भी धर्म के हों लेकिन रूह के रूप में हम सभी एक अल्लाह की संतान हैं। यहाँ आकर ऐसा लगा कि सचमुच विश्व एक परिवार है। ब्रह्माकुमारी हुसैन ने कहा कि जब तक हम अपना परिवर्तन नहीं करेंगे तो समाज का और विश्व का परिवर्तन होना मुश्किल है। हमें अपने विचारों को बदलना होगा और उन्हें सकरात्मक बनाना होगा.सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी उषा ने सभी मेहमानो का धन्यवाद् किया.इस अवसर पर शेर मोहम्मद खान,प्रधान जमा मस्जिद ऊँचा गांव, बाबू खान सिद्दीकी, मुजेसर मस्जिद इमाम कारी हारून, मौलाना ज़ाकिर हुसैन, मौलाना हामिद, मोहम्मद नदवी, कयूब खान – जिला अलप्संख्यक अध्यक्ष बी. जे. पी. ,सुहैल अहमद, खुर्शीद अहमद, वसीम जावेद, शाहबाज़, शफ़ीक़ अहमद, वकील अहमद, ब्रह्माकुमारी पूनम, ब्रह्माकुमारी प्रिया व अन्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here