February 22, 2025

ऑर्गन डोनेशन पर जन जागृति कार्यक्रम आयोजित

0
8
Spread the love

Faridabad News, 25 Nov 2018 : एस्कॉर्ट फोर्टिस हॉस्पिटल एवं संभार्य फाउंडेशन के तत्वाधान में ऑर्गन डोनेशन पर जनजागृति हेतु एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि माउंट एवरेस्ट को फतह करने वाली  अनीता कुंडू थीं। संभार्या फाउंडेशन के अध्यक्ष अभिषेक देशवाल ने उपस्थित जनसमुदाय को ऑर्गन डोनेशन के लिए आगे आने का आह्वान किया। राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद से एनएसएस एवं यूथ रेड क्रॉस इंचार्ज डॉ राकेश पाठक ने अपने लगभग 100 स्वयं सेवकों के साथ इस कार्यक्रम में शिरकत की। डॉ राकेश पाठक ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्हें ऑर्गन डोनेशन के लिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने हर व्यक्ति को इस पवित्र मुहिम से जुड़ने तथा इसे सार्थक रूप से क्रियान्वयन करने का आह्वान किया। मृत्यु के पश्चात ऑर्गन डोनेशन द्वारा अनेक व्यक्तियों की जान बचाई जा सकती है और इससे बड़ा कोई दूसरा पुण्य का कार्य नहीं हो सकता। इस अवसर पर एक जनजागृति दौड़ का भी आयोजन किया गया जिसमें लगभग एक हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया । राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद से  यूथ रेड क्रॉस एवं एनएसएस के  लगभग 100 स्वयं सेवकों ने इस मुहिम में शामिल होकर लोगो को  ऑर्गन डोनेशन हेतु जागृत किया, जिनमें ग्रुप लीडर हिमांशु, गौरव, विमलेश राज, कुलदीप, शरद, बृजेश शर्मा, रमाकांत गुप्ता, संजय, पूजा मेहरा आदि प्रमुख थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *