Faridabad News : हरियाणा पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम के निदेशक श्री सोमदत्त जांगडा की अध्यक्षता मे ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पिछड़े वर्ग, अल्पसंख्यक व दिव्यांगजनों के 21 लाभार्थियों को बारह लाख पचास हजार रूपये का ऋण स्वरोजगार हेतू वितरित किया गया।
उन्होंने ऋण प्राप्तकर्ताओं से कहा कि वे न सिर्फ ऋण लें बल्कि अपना रोजगार बढ़ाकर इसे समय पर जमा करवायें ताकि ऋण वसूली होने पर आप जैसे और जरूरत मन्दों को ऋण प्रदान किया जा सके । उन्होंने बताया कि निगम के आवेदन-पत्र ऑनलाईन भरवाने का कार्य अन्तोदेय सेवा केन्द्र को दिया हुआ है, फार्म भरने की फीस दस रूपये हरियाणा सरकार द्वारा निर्धारित की हुई है।
इस अवसर पर निगम के जिला प्रबन्धक पूर्ण चन्द , हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के जिला प्रबन्धक अमर सिंह यादव, प्रमोद कुमार डी.ई. ओ. के अलावा कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।