साईधाम में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन, 25 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

0
1427
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 10 Feb 2019 : शिरडी साई बाबा टेम्पल सोसाइटी, साईधाम फरीदाबाद के प्रांगण में 47वें सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर शिरडी साई बाबा टैम्पल सोसायटी द्वारा विवाह के बंधन में बंधे 25 जोड़ों को घर-गृहस्थी के लिए हर प्रकार का घरेलू सामान जैसे बर्तन, कपड़े, बिस्तर, बैड, गैस चूल्हा, साईकिल आदि दिया गया। शादियां संपन्न होने के बाद वर-वधु के सभी परिजन एवं अतिथिगणों के लिए भोजन व प्रसाद की व्यवस्था की गई। सामूहिक विवाह के इस कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि प्रसिद्ध उद्यमी एच के बत्रा अध्यक्ष एफसीसीआई व एमडी परफेक्ट बेक ने अपने सम्बोधन में साईधाम की सामाजिक गतिविधियों की सराहना करते हुए समाज के समस्त वर्गों से ऐसे कार्यों में सहयोग करने का आह्वान किया। दैनिक जागरण के विशेष संवाददाता बिजेन्द्र बंसल ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि साईधाम द्वारा किया जा रहा अमीरी और गरीबी की खाई को मिटाने का कार्य अति सराहनीय है। डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान जे पी मल्होत्रा ने संस्था के सामाजिक कार्यों में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में रोहित जैनेन्द्र जैन, रवि रतरा, डा. रवि गुलाटी, एम पी रूंगटा, राजन रतरा, सुनील जुनेजा, संजीव रतरा आदि ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की और वैवाहिक जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डा० मोतीलाल गुप्ता ने अपने संदेश में नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि हमें शादी-विवाह में फिजूलखर्ची और सामाजिक कुरुतियों से परहेज करना चाहिए। कमजोर वर्ग के बच्चों को शिक्षित करने में सहयोग करना चाहिए और उनको प्रोत्साहित करना चाहिए। इस अवसर पर शिरडी साई बाबा स्कूल के छात्रों ने बहुत ही सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये और सभी अतिथिगणों को मंत्रमुग्ध कर दिया। समाजसेवी आरडी शर्मा ने मंच संचालन करते हुए संस्था की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में संस्था दो स्कूलों का संचालन कर रही है, जिसमें एक स्कूल फरीदाबाद व दूसरा उप्र के बुंदेलखंड जिला के निसवारा में स्थित है। दोनों स्कूलों में कुल मिलाकर 2000 बच्चों को नि:शुल्क तथा उत्तम शिक्षा व पौष्टिक भोजन, शिक्षा सामग्री तथा स्वास्थ्य सुविधाऐं प्रदान की जा रही हैं। इसके अलावा संस्था 18 होम्योपैथिक डिस्पेन्सरी जिसमें प्रतिदिन लगभग 1000 लोगों का इलाज किया जाता है, वर्ष में 100 जोड़ों का सामूहिक विवाह, कौशल विकास केन्द्र द्वारा प्रतिवर्ष लगभग 500 छात्रों को प्रशिक्षित किया जाता है। समारोह के समापन पर संस्था के महासचिव रोहित रूंगटा ने अतिथियों का अभिनंदन किया तथा उनके अतुलनीय सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर उद्योगपति डी एन कथूरिया, वाइस चेयरमैन संदीप गुप्ता, मनीष अग्रवाल, अमित अग्रवाल, मनोहर पुन्यानी, प्रिंसीपल बीनू शर्मा, तिलकराज शर्मा, रितिक शर्मा, डा. आलोकदीप, डा. कुसुम श्रीवास्तव, रोटेरियन जितेन्द्र छाबड़ा, अरुण गोयंका, विजय राघवन, किशोर शर्मा, पं. महावीर शास्त्री, विकास मल्होत्रा, मकेन्द्र गुप्ता, के ए पिल्ले मैनेजर, रेखा गुप्ता, आर पी गुप्ता, अजय चोपड़ा, संदीप सिंघल, विकास रॉय, एस एस वर्मा, नीरज शर्मा आदि अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here