Faridabad News, 09 Oct 2019 : “वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन” के मार्गदर्शन एवं ‘कर्नाटक किकबॉक्सिंग एसोसिएशन’ के तत्वाधान में ‘राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रशिक्षण शिविर’ का आयोजन मैसुर में दिनांक 11 से 17 अक्टूबर तक किया जा रहा है। ‘वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन’ के अध्यक्ष एवं हरियाणा किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के संस्थापक महासचिव श्री सन्तोष कुमार अग्रवाल ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण शिविर में देशभर के विभिन्न राज्यो के प्रशिक्षक एवं सीनियर किकबाक्सर्स हिस्सा लेंगे। किकबॉक्सिंग खिलाड़ियो के तकनीकी विकास एवं कुशल प्रशिक्षण हेतु विदेशी विशेषज्ञ प्रशिक्षको को आमंत्रित किया गया है। उक्त शिविर में श्री मैन्युअल नॉर्डियो (इटली) एवं श्री रुल्सन टाजियांन (रुस) से आकर हमारे खिलाड़ियो को रिंग एवं तातामि इवेंट्स का प्रशिक्षण देंगे। इनके द्वारा किकबॉक्सिंग खेल की विभिन्न विधाओं पाइंट फाइटिंग, लाइट कांटेक्ट, किकलाइट, फूल कांटेक्ट, लो किक एवं केवन का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
इन्होंने बताया कि उक्त प्रशिक्षण शिविर में हरियाणा राज्य से जसवंत सिंह, कुसुम, निस्चल, भगीरथ शर्मा, सीमा सैनी, सचिन गोला, पुलकित भरद्वाज, नेहा सैनी, भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण उपरांत इनके द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा जिससे निश्चित तौर पर खिलाड़ियो का तकनीकी विकास होगा।
इस हेतु आज राज्य के वरिष्ठ खिलाड़ी एवं प्रशिक्षको का दल मैसुर के लिए रवाना हुआ। इस अवसर पर हरियाणा किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री आनन्द मोहन शरण आई ऐ एस, संस्थापक महासचिव श्री सन्तोष कुमार अग्रवाल सहित पदाधिकारी गण एवं सभी प्रषिक्षकगण तथा खिलाड़ियो ने इन्हें शुभकामनाएं दी है।