Faridabad News, 21 Nov 2020 : डी. ए. वी. षताब्दी महाविद्यालय में बी. बी. ए. संकाय द्वारा ‘‘राश्ट्रीय ऑनलाइन पावर पाइंट प्रस्तुति प्रतियोगिता रिसर्च पाइंट 2020’’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भारत के 10 राज्यों हरियाणा, दिल्ली, तमिलनाडु, पंजाब, असम, तेलांगना, पष्चिम बंगाल, महाराश्ट्र, मध्यप्रदेष के 50 से भी ज्यादा प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया और प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देष्य विद्यार्थियों के विचारों की अभिव्यक्ति एवं प्रस्तुति कौषल को बढ़ाना था। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्राचार्या महोदया डॉ. सविता भगत रही। जिन्होनें सभी प्रतिभागियों को षुभकामनाएं दी और आर्षीवचन दिया। इस कार्यक्रम में डॉ. वीरेन्द्र भसीन एवं श्रीमती सोनिया भाटिया निर्णायक मंडल में षामिल रहें। इस प्रतियोगिता में डी. ए. वी. षताब्दी महाविद्यालय, फरीदाबाद (हरियाणा) कीे दीक्षा भाटी ने प्रथम, आई एम. सी. सी. पुणे (महाराश्ट्र) के अदवित राजेन्द्रा ने द्वितीय स्थान एवं श्री रामचन्द्र इंस्टीयूट ऑफ हायर एजूकेषन एंड रिसर्च, (तमिलनाडु) के भारतीप्रियन डी ने और इंडियन स्कूल ऑफ हॉस्पिटैलिटी गुरूगा्रम (हरियाणा) के जॉनेथन जॉन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
श्री मुकेष बंसल (कोर्ऑिर्डनेटर, बी.बी.ए.) इस कार्यक्रम के समन्वयक, डॉ. सुरभि (डीन, बी.बी.ए.) एवं श्रीमती अंकिता मोहिन्द्रा (विभागाध्यक्षिका,बी.बी.ए.) संयोजिका, श्रीमती रीता डागर एवं श्रीमती मीनाक्षी कौषिक आयोजन सचिव, डॉ. निषा, डॉ. रष्मि, श्रीमती स्नेहलता, श्रीमती तनूजा गर्ग, श्रीमती निषिका गर्ग आयोजन टीम के सदस्य रहें।