मानव रचना में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, छात्रों को आपात स्थिति में प्राथमिक चिकित्सा देने के तरीके सिखाए

0
657
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 30 मई, 2023: मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज (एमआरआईआईआरएस) में छात्र कल्याण विभाग और एनएसएस इकाई ने जिला रेडक्रॉस सोसायटी के साथ मिलकर एक दिवसीय प्राथमिक चिकित्सा और आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर का आय़ोजन किया। इस दौरान हरियाणा रेड क्रॉस से राज्य प्रशिक्षण अधिकारी श्री संजीव धीमान, जिला रेडक्रॉस सोसाइटी सचिव श्री बिजेंद्र सोरोत, जिला प्रशिक्षण अधिकारी श्री पुरुषोत्तम सैनी और मास्टर ट्रेनर श्रीमती मीनू कौशल ने छात्रों को प्रशिक्षण दिया। डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. गुरजीत कौर चावला ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

प्रशिक्षण की शुरुआत में मास्टर ट्रेनर मीनू कौशल ने छात्रों को किसी भी आपात स्थिति के दौरान मौके का मुआयना कर प्राथमिक चिकित्सा देने के तरीके बताए। साथ ही सीपीआर, पीड़ितों को चोट के आधार पर मदद देने और फ्रैक्चर होने पर शुरुआती इलाज देने जैसी तकनीक भी सिखाईं। इसके बाद बिजेंद्र सोरोत ने छात्रों को संबोधित करते हुए रेडक्रॉस प्रशिक्षण के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविर से ली गई जानकारी से आपात स्थिति में आप कई जिंदगियां बचा सकते हैं। श्री संजीव धीमान ने छात्रों को रेड क्रॉस से संबंधित गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं पुरुषोत्तम सैनी ने भी छात्रों को प्राथमिक चिकित्सा को अनिवार्य रूप से सीखने की सलाह दी।

कार्यक्रम के समापन पर डॉ. गुरजीत कौर चावला ने शिविर में महत्वपूर्ण जानकारियां देने के लिए सभी अतिथियों का आभार जताया। उन्होंने प्रशिक्षण लेने वाले छात्रों की सराहना की और उन्हें रेड क्रॉस ब्रिगेड का हिस्सा बनकर समाज कल्याण से जुड़ी गतिविधियों में भाग लेने की शपथ दिलाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here