February 21, 2025

महिला काव्य मंच के सान्निध्य में ऑनलाइन आयोजित की गई

0
IMG-20210919-WA0020_compress84
Spread the love

Faridabad News, 19 Sep 2021: काव्य मंच फरीदाबाद इकाई की सितंबर माह की मासिक गोष्ठी 17 सितंबर 2021 माननीय प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर आदरणीय नरेश नाज संस्थापक (महिला काव्य मंच) के सान्निध्य में ऑनलाइन आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ प्रतिभा चौहान, अध्यक्ष फरीदाबाद इकाई (मकाम) ने की। ओजस्वी कवयित्री स्वदेश चरौरा जी ने मुख्य अतिथि के रूप में मंच पर देशभक्ति की ज्योति प्रज्ज्वलित की तथा सभी को प्रोत्साहित किया। फरीदाबाद इकाई की सचिव डॉ बबिता गर्ग सहर ने सभी का स्वागत करते हुए कार्यक्रम का संचालन बहुत खूबसूरती से किया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती रेणु भाटी द्वारा सुमधुर सरस्वती वंदना से किया गया। सभी साहित्यकारों द्वारा एक से बढ़कर एक रचनाएं प्रस्तुत की गई। ।श्रीमती रितु गुप्ता जी ने राजनीति पर कटाक्ष करते हुए कहा,”आज लोगों में कुर्सी पाने की होड़ लगी है…” । श्रीमती निर्मला शर्मा निर्मल जी ने मोदी जी के सम्मान में कहा,”ऐसा मान कहाँ से पाओगे जो मोदीजी ने पाया ।वह सम्मान कहाँ से पाओगे जो मोदी जी ने पाया “॥ श्रीमती रेणु भाटी जी ने ग्रामीण लड़कियों के मन की बात कुछ इस तरह कही,” सात सहेलियां एक दिन जुड़ीं, बातें बनावें खड़ी खड़ी-खड़ी”। श्रीमती रितु अस्थाना जी ने खूबसूरत ग़ज़ल से नवाजा “वो दीवाना है मैं भी दीवानी,इससे बढ़कर कहाँ शादमानी “। डॉ बबिता गर्ग सहर ने मोदी द्वारा किए गए कार्यों को कविता के रुप में प्रस्तुत किया,” मोदी जी ओ मोदी जी, तुमने कर दिखाया जी ” ।
श्रीमती नीति सिक्का ने बिटिया को समर्पित करते हुए कहा,”मुझसे जो तुमने कहा कोई बात नहीं….
तुम जानती नहीं कितना सुकून दे गयी” । डॉ प्रतिभा चौहान ने क्षणिकाओं से समां बांधा,” सूखे पत्ते सी, खडखडाती तेरी याद ,” ।
डॉ स्वदेश चरौरा जी ने लिंग अनुपात पर प्रहार करते हुए कहा” लड़कियां ही नहीं होंगी, शादी कैसे कराओगे”।

अंत में सचिव डॉ बबिता गर्ग सहर की ने आये प्रबुद्ध कलमकारों का आभार व्यक्त किया। जिलाध्यक्ष डॉ प्रतिभा चौहान के कुशल निर्देशन में कार्यक्रम सफल रहा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *