फरीदाबाद की चतुर्थ त्रिमाही समीक्षा बैठक का अयोजन किया

0
1143
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : अग्रणी बैंक प्रवंधन कार्यालय व्  SyndRSETI फरीदाबाद की चतुर्थ त्रिमाही समीक्षा बैठक का अयोजन आज किया गया जिसकी अध्यक्षता फरीदाबाद जिला उपयुक्त माननीय श्री अतुल दिवेदी जी ने की। अग्रणी बैंक मुख्या प्रबंधक डॉ अलभ्य मिश्रा ने फरीदाबाद जिले के सभी बैंको की प्रगति प्रस्तुत करी। माननीय अध्यक्ष महोदय ने सभी बैंको को सी/डी अनुपात, आधार व मोबाइल सीडिंग, कृषि ऋण, मुद्रा एवं सरकार प्रायोजित ऋण योजनाओ में बृद्धि पर विशेष ध्यान देने पर बल दिया अरिरिक्त उपायुक्त श्री जीतेन्द्र दाहिया बल्लभगढ़ ब्लॉक में डी-आर-आइ तथा स्टैंड-अप इंडिया ऋण योजनाओ में परिवर्तन योजना के अंतर्गत प्रगति लाने हेतु बैंको को कैंप लगाने के निर्देश दिया । समीक्षा बैठक में RBI सहायक महा प्रवन्धक संजय कक्कड़, डीडीएम नाबार्ड श्री सुबोध कुमार, क्षेत्रीय प्रवन्धक सिंडिकेट बैंक श्री दलजीत सिंह बेदी, क्षेत्रीय प्रवन्धक सर्व हरीयाणा ग्रामीण बैंक श्री आर पी शर्मा, सयुक्त निदेशक जिला उद्योग केंद्र श्री अनिल चौधरी, SYNDRSETI फरीदाबाद निदेशक श्री राजीव गुप्ता व वित्तीय साक्षरता केंद्र के वरिष्ठ परामर्शदाता श्री नारायण सिंह विमल आदि उपश्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here