बिग डेटा कंप्यूटिंग पर ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन

0
658
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 11 अक्तूबर – जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग द्वारा बिग डेटा कंप्यूटिंग में उभरते अनुसंधान क्षेत्रों पर एक सप्ताह के ऑनलाइन शाॅर्ट-टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) द्वारा प्रायोजित साप्ताहिक कार्यक्रम को तीन सत्रों में बांटा गया है।

कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण संस्थान, फरीदाबाद के महानिदेशक डॉ. तृप्ता ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया जबकि एंटरप्राइज बिजनेस डेवलेपमेंट एफले लिमिटेड के निदेशक श्री अनुज त्रिपाठी मुख्य वक्ता रहे तथा बिग डेटा एनालिटिक्स की उपयोगिता को लेकर जानकारी साझा की।

अपने संबोधन में डॉ तृप्ता ठाकुर ने बताया कि कैसे डिजिटलीकरण, मशीन लर्निंग या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के रूप में बिग डेटा कंप्यूटिंग जीवन को बदल सकता है। उन्होंने डिजिटलीकरण की परिभाषा पर ध्यान केंद्रित किया और कहा कि डेटा कंप्यूटिंग में समस्या समाधान पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है।

कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग की अध्यक्ष प्रो. कोमल भाटिया ने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य तकनीकी अनुसंधान और शिक्षा में बीच अंतर को कम करना है तथा उद्योग से ऐसे विशेषज्ञों के साथ संवाद का साझा मंच उपलब्ध करवाना है जो बिग डेटा कंप्यूटिंग समस्याओं की गहन समझ दे सकें।

उद्घाटन सत्र के समापन पर प्रो. अतुल मिश्रा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. रश्मि पोपली ने बताया कि इस सप्ताह प्रशिक्षण कार्यक्रम में छह और सत्र आयोजित किये जायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here