डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में दो दिवसीय ऑनलाइन ‘‘फिजिक्स कार्यशाला- स्कोप ऑफ कन्टेम्परेरी साइंस इन रिसेंट एण्ड एडवांसड ट्रेंडस-2020’’ का आयोजन

0
880
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 23 Dec 2020 : डी. ए. वी. षताब्दी महाविद्यालय, के विज्ञान संकाय में 22.12.2020 व 23.12.2020 को दो दिवसीय ऑनलाइन ‘‘फिजिक्स कार्यषाला- स्कोप ऑफ कन्टेम्परेरी साइंस इन रिसेंट एण्ड एडवांसड ट्रेंडस-2020’’ का आयोजन किया गया। इस कार्यषाला में विज्ञान संकाय के लगभग 75 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जी. जी. डी. एस. डी कॉलेज पलवल के विद्यार्थियों ने भी इस प्रयोगषाला में भाग लिया।

डॉ मीनाक्षी धीमान (एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट रजिस्टरार-चितकारा यूनिवर्सिटी पंजाब) एवं डॉ नवीन कुमार ( असिस्टेंट प्रोफेसर, डीपार्टमेंट ऑफ फिजिक्स, श्री गुरूगुविंद सिंह कॉलेज- चण्डीगढ़) इस कार्यषाला के विषेशज्ञ रहे। यह कार्यषाला दो दिनों तक चार अधिवेषन में चली। कार्यषाला में विषेशज्ञों ने विद्यार्थियों को फिजिक्स की सभी षाखाओं, सोलिड स्टेट फिजिक्स की एडवांसड टेक्निक्स, नैनो टेक्नोलॉजी तथा रिसर्च से जुड़े सभी तथ्यों की विस्तृत जानकारी दी व सभी विद्यार्थियों के सवालों के जवाब दिये।

प्राचार्या महोदया डॉ सविता भगत जी ने सभी विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कार्यषाला से अर्जित ज्ञान को अपनी पढ़ाई में जोड़कर हमेषा कुछ नया सीखते रहने के लिए प्रेरित किया।

डॉ प्रिया कपूर ( डीन, विज्ञान संकाय) ने दोनो विषेशज्ञों का स्वागत किया। श्रीमती पूजा षर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।

डॉ राजकुमारी व श्री पंकज षर्मा इस कार्यषाला के संयोजक रहें।

इस कार्यषाला में डॉ. अंकुर अग्रवाल (विभागाध्यक्षिका, विज्ञान संकाय) श्रीमती सुजाता लखोटिया ,प्रिया गर्ग एवं श्री केषव सहित विभागों के सभी प्रध्यापकगण उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here