राष्ट्र निर्माण के बैनर तले 150 फुट तिरंगा मार्च का आयोजन

0
1544
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 16 Dec 2018 : जनसंख्या नियंत्रण कानून निर्माण हेतु भारत बचाओ आंदोलन के तहत राष्ट्र निर्माण के बैनर तले फरीदाबाद में 150 फुट तिरंगा मार्च का आयोजन किया गया। जिसमें शहर की कई संस्थाओं समेत शहर के प्रबुद्ध नागरिकों ने भाग लिया। मार्च में 150 फुट का तिरंगा सभी के आकर्षण का केंद्र रहा। मार्च बीके चौक से शुरू होकर नीलम चौक, नेहरू ग्राउंड से होता हुआ वापस बीके चौक पर पहुंचा जहां सभी को संबोधित करते हुए राष्ट्र निर्माण के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश चव्हाण ने अपने संबोधन में कहा कि पाकिस्तान के साथ युद्ध तो हम जीत गए लेकिन आज हम जनसंख्या के युद्ध में हार के कगार पर हैं। सीमा पर बॉर्डर पर इतनी चिंता नहीं है जितनी देश के अंदर से है क्योंकि सीमा पर खड़ा भारत का जो सैनिक है उसने 70 साल में पाकिस्तान को 1 इंच भी अंदर नहीं घुसने दिया लेकिन आज जो नुकसान देश के अंदर रह रहे कुछ गद्दार देश को नुकसान नुकसान पहुंचा रहे हैं उतना बॉर्डर सीमा पार से नहीं हो रहा जिन रोहिंग्या को किसी भी मुसलमान देश ने नहीं अपनाया आज वह घुसपैठ कर देश का खाकर देशद्रोही पैदा कर रहे हैं।सुरेश चव्हाण ने हम दो हमारे दो तो सभी के दो का नारा भी दिया।मौके पर राष्ट्र निर्माण संस्था के हरियाणा प्रदेश प्रभारी एसएस चौहान, प्रदेश सह प्रभारी पंकज, नीरज शर्मा, राजेंद्र आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here