19-20 मई को होगा 2K18 फेस्ट का आयोजन – 20 मई को पंजाबी सिंगर ” NINJA ” का होगा लाइव कॉन्सर्ट

0
1754
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : फरीदाबाद में पहली बार एडवेंचर थ्रिल्स द्वारा कल्चरर फस्ट का आयोजन किया जा रहा है. जिसमे अप एन्टरटेनमेंट, रावल एड्युकेशन ग्रुप, फोर्टिस हॉस्पिटल के सहयोग से शानदार कार्यक्रम 2K18 फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है।जिसमे फैशन शो और लाइव मियूजिक कॉन्सर्ट का आयोजन किया जाएगा। आगामी 19 और 20 मई को फरीदाबाद के सेक्टर 12 स्थित हरियाणा रोडवेज ग्राउंड में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में टेलीविजन के दिग्गज एक्टर व मॉडल शिरकत रहेंगे। जिसमे दिनेश मोहन , संजीव नागर, हेमेंद्र गोस्वामी, सचिन सारंग मुख्य रूप से शिरकत करेंगे। वही 20 मई को एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमे मशहूर पंजाबी सिंगर ” NINJA ” का लाइव कॉन्सर्ट किया जाएगा जिसमे निंजा द्वारा उनके गीतों की प्रस्तुति दी जायेगी।

कार्यक्रम के आयोजक अविनाश शर्मा, सचिन भाटी, यतिन कौशिक और पुनीत ढल ने बताया की कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी है। वहीँ जिला प्रशासन से कार्यक्रम के लिए अनुमति भी ली गयी है। आयोजकों ने बताया की सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम उनके द्वारा किये जा रही है। उन्होंने बताया की कार्यक्रम की टिकट्स ऑनलाइन इनसाइडर और इवेंट नाओ के द्वारा खरीदी जा सकती है. जिसके रेट्स ऑनलाइन ही दिए गए है। आयोजकों ने बताया की अब तक करीब 500 लोगो ने इस कार्यक्रम में आने के लिए एंट्री टिकट्स खरीद लिये है। आयोजकों का दावा है की फरीदाबाद में होने वाला यह इवेंट पिछले सभी इवेंट्स से बेहतर होगा और एक बढ़िया कार्यक्रम फरीदाबाद के लोगो को देखने को मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here