डीएवी शताब्दी कॉलेज में 3 दिवसीय कैरम टूर्नामेंट का आयोजन

0
1296
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : एन एच 3 स्थित डीएवी शताब्दी कॉलेज, फरीदाबाद में 3 दिवसीय कैरम टूर्नामेंट का आयोजन करम चंद शर्मा मेमोरियल कैरम एसोसिएशन के फरीदाबाद डिस्ट्रिक्ट के प्रधान प्राचार्य डॉ. सतीश आहूजा के संयोजन में शुरुआत की गयी। बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, विशिष्ट अतिथि दीप भाटिया, वाईस प्रेजिडेंट स्पोर्ट्स कॉउन्सिल एवं उद्धोयगपति श्री एस एस बंगा जी, मैनेजिंग डायरेक्टर विक्टोरा टूल एवं अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. सतीश आहूजा, प्रेजिडेंट फरीदाबाद डिस्ट्रिक्ट कैरम एसोसिएशन कार्यक्र्म का दिप प्रजवल्लित कर उद्धघाटन किया।

केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बच्चो को प्रोत्शाहित किया और साथ ही आयोजकों को सफल आयोजन करवाने के लिए बधाई दी। मुख्य अतिथि कृष्णपाल गुर्जर, विशिष्ट अतिथि दीप भाटिया, एस एस बांगा एवं प्रधान डॉ सतीश आहूजा बच्चो के साथ कैरम खेल कर सभी का उत्साह बढ़ाया।

इस कार्यक्र्म में शहर के 34 स्कूल से लगभग 400 बच्चो में भाग लिया। प्रधान डॉ. आहूजा ने बच्चो को प्रेरित करते हुए सफलता की शुभकामनाये दी। कार्यक्र्म का आयोजन में महेंद्र शर्मा, सी पी कटारिया, एस के शर्मा का महतापूर्ण योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here