थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो के लिए एक रक्तदान शिविर का आयोजन

0
1519
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 18 Feb 2019 : आज थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो के लिए एक रक्तदान शिविर का आयोजन आनंदस वेलनेस प्राइवेट लिमिटेड 75 फिटनेस बांके बिहारी मंदिर फरीदाबाद के सामने किया गया जहा पर जिम में आने वाले युवक युवतियों ने दिल खोल के रक्तदान किया। संस्था का हमेशा प्रयास रहा है अलग अलग जगहों पर रक्तदान शिवरो का आयोजन कर लोगो को रक्तदान के बारे में बताये, ताकि जो थैलासीमिया ग्रस्त बच्चे संस्था के साथ जुड़े है उनको रक्त की कमी न हो। अलग अलग जगहों पर रक्तदान शिविर लगाने के कारण ही आज फरीदाबाद में रक्त की कही भी कमी नहीं होती। साथ लोगो को थैलासीमिया की विस्तृत जानकारी दी गयी। लोगो को अगर थैलासीमिया की जानकारी होगी तो थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो का पैदा होना रोका जा सकता है जो की संस्था का एक मुख्य उदेशय है। बहुत सारे युवक युवतिया ऐसे थे जिनको थैलासीमिया के बारे में किसी प्रकार की जानकारी ही नहीं थी सभी लोगो ने आश्वासन दिया की वो शादी से पूर्व या गरब धारण पूर्व थैलसिमिया का टेस्ट करवाएंगे ताकि उनके यह स्वस्थ बच्चे पैदा हो। आज के रक्तदान शिविर में आनंद नगाइच, हरजोत सिंह, रजनीश चुतर्वेदी, निश्चय कथूरिया, गीता अरोरा, माइकल, राजेंदर सिंह, गौरव वधवा, सुभाष यादव, तेजेंदर सिंह, अजय शुक्ला, वेद सुखीजा, आशीष, पियूष पाहवा, नीरू नगाइच, जिज्ञाषा अरोरा, दीपा बोरा, सोनू, विक्रम ग्रोवर, कीर्ति ठाकुर, कुणाल वर्मा, उमेश कुमार, वर्तुल मंगला, संजीव, हिमांशु,  चन्दर भान, ऋषभ आहूजा, चन्दर शेखर, जसप्रीत सिंह, रोहन शर्मा, कमल गुलाटी, अभिषेक सहगल, प्रितपाल सिंह, नविन वर्मा, अजय मॉल ने रक्तदान किया। रक्तदान शिवी में 52 रक्तदाता रक्तदान करने आये। रक्तदान शिविर में ब्लड बैंक संतो का गुरुद्वारा से आयी टीम ने आकर रक्त एकत्र किया, जो थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो को जरुरत पड़ने पर निशुल्क दिया जायेगा। रक्तदान शिविर को सफल बनाने में लायनस क्लब फरीदाबाद सेंट्रल ओल्ड की प्रधान शैफाली, रानी नरवार, श्रीमती ममता का विशेष सहयोग रहा  इस अवसर पर आनंदस वेलनेस प्राइवेट लिमिटेड 75 फिटनेस के श्री आनंद नगाइच व् नीरू नगाइच ने आश्वासन दिया की जब भी बच्चो को रक्त की कमी हो हो अपने यह रक्तदान शिविर का आयोजन कर इस कमी को पूरा करने की कोशिश करेंगे। रक्तदान शिविर में आनद जुनेजा, भीमसेन हंस, आरुष गेरा, संजय भाटिया, मदन चावला, नीरज कुकरेजा, अमरजीत सिंह, जे. के. भाटिया, पंकज चौधरी, ममता, रानी नरवार, संत किरपाल रूहानी मिशन के श्री धनवेश पाल ने उपस्तिथ होकर रक्तदाताओ का उत्साह बढ़ाया। अंत में  रविंदर डुडेजा ने सभी रक्तदाताओ का धन्यवाद किया व् आयोजकों को एक सफल रक्तदान शिविर के लिए बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here